डुमरियागंज;आपसी सौहार्द को मजबूती प्रदान करता है सह भोज कार्यक्रम….. राजू श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत समाज

पूर्व राज्य मंत्री के आवास पर आयोजित हुआ खिचड़ी समरसता सहभोज का कार्यक्रम

हाशिम रिजवी

सिद्धार्थनगर,16 जनवरी।इण्डो नेपाल पोस्ट

जिले में शुक्रवार को मित्र संघ के तत्वाधान में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मित्र संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री राजू श्रीवास्तव ने डुमरियागंज क्षेत्र के सेमरी स्थित मित्र संघ भवन पर समरसता भोज खिचड़ी कार्यक्रम का आयोजन किया ।

कार्यक्रम को संबोधित हुए राजू श्रीवास्तव ने कहा कि मकर संक्रांति से सूर्य का प्रकाश बढ़ने लगता है प्रकाश बढ़ने से प्रकृति के जीवन में नई चेतना तथा अन्य पकने लगता है सर्दी के कारण शिथिल पड़े मानव के अंगों में पुनः उत्साह और स्फूर्ति का संचार होता है यह मकर संक्रांति का त्यौहार हमारी संस्कृति का बोध करता है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रकृति में होने वाले समय दिशा के परिवर्तन का हम स्वागत करते हैं ठीक उसी प्रकार समाज जीवन को बढ़ने एवं मजबूत करने वाले परिवर्तनों का भी समर्थन अति आवश्यक है इस दृष्टि से मकर संक्रांति का यह उत्सव सामाजिक परिवर्तन का संदेश देता है l


इस दौरान राम आशीष पाठक, मधुसूदन अग्रहरि, मोनी पांडे,राजू पाल,रमेश चंद्र उर्फ भोला श्रीवास्तव,अजय पांडे, रमेश पांडे, मोनू श्रीवास्तव, वासुदेव दुबे,अवधेश मिश्रा, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव,गुड्डन श्रीवास्तव,राम बक्स गौतम,दयाशंकर गौतम,मनोज श्रीवास्तव,अनिल गौतम,बब्लू प्रवीण पांडे डंपू. अभिषेक श्रीवास्तव, आदि लोग मौजूद रहेl

Loading