तकनीकी ज्ञान से समाज होगा समृद्धि व शक्तिशाली:जुबैद खान

नेपाल बॉर्डर स्पेशल विदेश शिक्षा समाज

आई बी एम कंप्यूटर इंस्टीट्यूट 7 सालो से निरन्तर,हर कोर्सेस 20% छूट के साथ….

राहुल मोदनवाल

कृष्णनगर ,कपिलवसतु,07 फरवरी।इण्डो नेपाल पोस्ट

सूचना तकनीक के ज्ञान से युवाओं और युवतियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है।आज का समय ज्ञान और तकनीक का है आने वाले समय मे इसका महत्व और भी बढ़ेगा।जिसके पास जितना ज्ञान और तकनीक होगा ,वो उतना ही समृद्धि व शक्तिशाली होगा।

यह विचार कृष्णनगर स्थित आई बी एम कम्प्यूटर के संचालक (डायरेक्टर) जुबैद खान ने व्यक्त किया।श्री खान ने एक अनौपचारिक बातचीत में कहा कि बच्चों को कम्प्यूटर का ज्ञान होना ज़रूरी है ।श्री खान अपने इंस्टिट्यूट के ज़रिए क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं।एक एक विद्यार्थियों पर पैनी नज़र रखते हैं।उनका मकसद सिर्फ व्यवसाय नही है बल्कि लोगों को कम्प्यूटर ज्ञान में बच्चों को दक्ष बनाना है।

उन्होंने बताया कि नए विद्यार्थियों को 3 दिन डेमो क्लास लिया जाता है। विद्यार्थियों और अभिभावकों को पढ़ाई न समझ आने पर खुद निकलने का रूल बनाया गया है किसी भी प्रकार का कोई दबाव नही है।श्री खान ने बताया कि हमारे इस इंस्टीट्यूट में कंप्यूटर के हर एक कोर्स 20 % छूट के साथ सिखाया जा रहा है ।साथ ही कमज़ोर बच्चों को अंग्रेज़ी भाषा की भी शिक्षा दी जाती है।

Loading