तीन दिवसीय कपिलवस्तु महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑनलाइन शुभारंभ किया,
एम एस खान
सिद्धार्थनगर,14 मार्च।इण्डो नेपाल पोस्ट
तीन दिवसीय कपिलवस्तु महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑनलाइन शुभारंभ किया, जबकि जिला मुख्यालय के जेल के सामने परिसर में मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह,डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल, सदर विधायक श्यामधनी राही, शोहरतगढ़ विधायक चौधरी अमर सिंह , डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद माधव , जिला अधिकारी दीपक मीणा ,मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ,पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी आदि लोगों की मौजूदगी में फीता काटकर शुभारंभ हुआ।
बेसिक शिक्षा परिषद के 101 शिक्षक व शिक्षिकाओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। उसके बाद अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम शुभारंभ के बाद महोत्सव में तरह-तरह के मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। सभी ने आयोजित महोत्सव कार्यक्रम की सराहना करते हुए जनपद के विकास की चर्चा की। जनपद के विकास व उत्थान के लिए मिलजुलकर कदम बढ़ाने का संकल्प लिया। कहा कि आज जनपद की तमाम उपलब्धियों के चलते ही जिला सिद्धार्थनगर की ख्याति विश्वव्यापी है। काला नमक चावल महोत्सव के नाम से प्रचलित कपिलवस्तु महोत्सव में काला नमक चावल की धूम रही। महोत्सव में 32 स्टाल के माध्यम से काला नमक चावल के विभिन्न प्रजातियों की जानकारी किसानों को देने के साथ-साथ काला नमक चावल से बने खीर व तरह-तरह के पकवान का भी महोत्सव में आए हुए लोगों ने आनंद उठाया। अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान वाराणसी के वैज्ञानिक विवेक सिंह तथा कृषि विज्ञान केंद्र सोहना के डॉ मार्कंडेय सिंह व प्रगतिशील किसान दान बहादुर चौधरी व शोहरतगढ़ एनवायरमेंटल सोसायटी के समन्वयक देवेंद्र सिंह द्वारा किसानों को काला नमक धान की अच्छी उपज के लिए नये तकनीक की जानकारी दी गई। महोत्सव में सांयकाल के समय मशहूर कवि डॉ कुमार विश्वास द्वारा प्रस्तुत किए गए गीत कोई दीवाना कहता है , कोई कोई पागल समझता है— गुल के गुलफाम गुलशन के बहारों की कसम तथा प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर व भाई अयाची , ऋषभ के गीत गोरे गोरे बाईंया,हरी हरी चूड़ियां ,छाप तिलक सब छीनी तोसे नैना मिलाइके — आदि गीतों को सुनकर श्रोता देर रात तक झूमते रहे।
हैंडलूम के कपड़े , हस्तकला शिल्प के बने सामानों को निहारते रहे लोग
कपिलवस्तु महोत्सव में पहुंचे भारी संख्या में लोग परिसर में सजाये गए विभिन्न प्रकार के स्टाल पर पहुंचकर लोगों ने सामानों की खरीदारी भी की। हैंडलूम के बने कपड़ों तथा हस्तशिल्प के आकर्षक सामानों पर लोगों की निगाहें टिकी रही। बच्चों के साथ अभिभावकों ने भी महोत्सव में मौज मस्ती किया। परिसर में सजाए गए विभिन्न स्टॉलों का स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी, सांसद जगदंबिका पाल, सांसद हेमामालिनी , सदर विधायक श्यामधनी राही, शोहरतगढ़ विधायक चौधरी अमर सिंह, डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद माधव, पूर्व जिला अध्यक्ष लालजी त्रिपाठी आदि लोगों ने स्टालों पर सजे सामानों का अवलोकन कर महोत्सव की सराहना की।