बलरामपुर:-खतरनाक है कोरोना वायरस का संक्रमण, मास्क पहने और सोशल डिस्टैसिंग का पालन करें….

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल समाज

बलरामपुर में डीएम और एसपी ने सड़क पर उतर कर कोरोना से निपटने के लिए कमान खुद संभाल ली

सर्वेश सिंह/वरिष्ठ पत्रकार

बलरामपुर,9 अप्रैल।इण्डो नेपाल पोस्ट

कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण के बीच बलरामपुर में डीएम और एसपी ने सड़क पर उतर कर कोरोना से निपटने के लिए कमान खुद संभाल ली है। जिले के सभी संवेदनशील स्थानों पर पहुंचकर डीएम श्रीमती श्रुति और एसपी हेमंत कुटियाल लोगों को जागरूक कर रहे हैं। लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं।

इस वैश्विक महामारी से निपटने की सामूहिक जिम्मेदारी को देखते हुए हर व्यक्ति को कोविड-19 के खिलाफ एक योद्धा बनकर लड़ाई लड़नी है तभी हम इसे पराजित कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त कोरोना वैक्सीननेशन के लिए लोगों से अधिक से अधिक सहभागिता प्रदर्शित करने की अपील की जा रही है।

Loading