बढ़नी:-चोरी के सामान सहित दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत समाज

एम एस खान

बढ़नी, सिद्धार्थनगर 16 मई। इण्डो नेपाल पोस्ट

भारत- नेपाल सीमावर्ती नगर पंचायत बढ़नी में तीन दिन पहले प्रभु दयाल जायसवाल पुत्र स्व. ध्रुपनारायन जायसवाल निवासी वार्ड नो.4 भट्ठा मोहल्ला बढ़नी थाना ढेबरुआ सिद्धार्थनगर ने घर से अज्ञात लोगों द्वारा लैपटॉप, चार्जर, बूफर व नगद रूपये चोरी चले जाने के सम्बन्ध में थाना ढेबरुआ पर अभियोग दर्ज कराया गया था। मु.अप.संख्या: 109/2021 धारा 457/380 आईपीसी थाना ढेबरुआ सिद्धार्थनगर से सम्बंधित चोरी करने वाले अभियुक्तों की तलाश जारी थी।

ढेबरुआ थाना प्रभारी तहसीलदार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी चौकी बढ़नी, उपनिरीक्षक विक्रम अजीत राय, उप निरीक्षक दयानंद यादव, हे.का. विजय यादव, का. निशान्त कुमार ने चोरी वारदात के दो दिन के भीतर चोरी में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के दो अदद लैपटॉप, दो चार्जर, एक बूफर और नगद Rs. 3500/ बरामद हुआ। पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए दो दिन के अंदर घटना का पर्दाफाश किया गया और अभियुक्त बादल पुत्र कल्लू निवासी भट्ठा मोहल्ला कस्बा बढ़नी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर और सोनू शर्मा पुत्र राजेश शर्मा निवासी मुडिला कस्बा बढनी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर की सुबह मुड़िला रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये अभियुक्तों को कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया।

Loading