हल्लौर:-दिशा वेलफेयर सोसाइटी ने धूम्रपान न करने की दिलायी शपथ

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत समाज

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अन्तर्गत 31 मई ,सोमवार को ध्रूमपान निषेध दिवस के अवसर पर “दिशा वैलफेयर सोसाइटी “के तत्वाधान में हल्लौर के विभिन्न मुहल्लों में “डोर टू डोर जन जागरण अभियान” चलाया गया और सभी को इससे होने वाली बीमारियों से अवगत कराते हुए पान मसाला एवं सिगरेट का सेवन न करने हेतु शपथ दिलाई गयी।


इस अभियान का नेतृत्व सोसाइटी अध्यक्ष राहिब रिजवी ने किया।रिज़वी ने बताया कि विगत सात साल में तम्बाकू से होने वाली मौतों की संख्या तीन लाख पचास हजार हो गई है ।2017 में तम्बाकू के कारण हुए कैंसर से 90 हजार से अधिक मौतें हुई है ,इसके सेवन के अन्य कई गंभीर बीमारियों का भी खतरा है।


इस अभियान को सफल बनाने में मुख्य रूप से इक़बाल, संतोष, विवेक कुमार, साजिद, चंकी, पिनटू आदि स्वयं सेवको का योगदान सराहनीय रहा ।

Loading