बलरामपुर:-जनपद को मिले 13 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर,

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत राजनीति समाज

विधायक बलरामपुर पल्टूराम द्वारा विधायक निधि से दी गई थी धनराशि

सग़ीर ए ख़ाकसार

बलरामपुर,19 जून।इण्डो नेपाल पोस्ट

कोरोना संकटकाल के दौरान ऑक्सीजन की कमी से निपटने एवं स्वास्थ्य सुविधा और प्रबंधन में सुधार हेतु विधायक बलरामपुर पल्टूराम द्वारा अपनी विधायक निधि से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के क्रय हेतु प्रदत्त 15 लाख की धनराशि से जनपद को 13 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सौगात मिली। विकास भवन सभागार में विधायक द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का लोकार्पण कर,जनता को समर्पित किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय बहादुर सिंह उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश को ऑक्सीजन की कमी से जूझना पड़ा। मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से विधायक निधि से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खरीद हेतु धनराशि दी की गई थी। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की उपलब्धता से जनपद में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी और इससे संभावित तीसरी लहर के विरुद्ध लड़ाई में बड़ा सहयोग मिलेगा। ग्रामीणों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्धता बढ़ेंगी।

Loading