इटवा-दैनिक भाष्कर व भारत समाचार के कार्यलयों पर आयकर विभाग के छापेमारी के विरोध में कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत राजनीति

इटवा, सिद्धार्थनगर,28 जुलाई।इण्डो नेपाल पोस्ट

समाचार पत्र दैनिक भाष्कर और न्यूज चैनल भारत समाचार के कार्यालयों पर बदले की भावना से आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा छापेमारी का आरोप लगाते हुए कांग्रेसजनों ने बुधवार को महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार के नाम ज्ञापन उपजिलाधिकारी इटवा सिद्धार्थ नगर के माध्यम से सौंपा।



अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला चेयरमैन डॉ नादिर सलाम ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार निष्पक्ष व जनपक्षधर पत्रकारिता करने वाले मीडिया संस्थानों पर कार्यवाही कर उन्हें डराना चाहती है।ज्ञापन के माध्यम से विभिन्न प्रदेशों में दैनिक भाष्कर के कार्यालयों के साथ ही न्यूज चैनल भारत समाचार के दफ्तरों पर हुई आयकर विभाग के छापे क‌ी कार्रवाई को वापस लेने की माँग कांग्रेसजन द्वारा की गई है,जिससे स्वतंत्र रूप से मीडिया अपना पत्रकारीय धर्म निभा सके और तानाशाही रवैये के प्रकोप से बचा जा सके।

Loading