हर कौम कह रही है हमारे हैं हुसैन,,,

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत शिक्षा समाज

हजरत इमाम हुसैन की याद में मनाया गया मोहर्रम

ताजिया रखकर सारी रात किया नौहा मातम

हाशिम रिजवी

सिद्धार्थनगर,21 अगस्त।इण्डो नेपाल पोस्ट

नवासे रसूल शहीद-ए-आजम हजरत इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों की याद में मनाया जाने वाला मोहर्रम शुक्रवार को डुमरियागंज सहित पूरे जिले में पूरी अकीदत और जोशो खरोश से मनाया गयाl इस मौके पर श्रद्धालुओं ने घर-घर व इमामबाड़ा में ताजिया रखकर सारी रात जाग कर मरसिया मजलिस और नौहा मातम कियाl

शुक्रवार की दोपहर कर्बला पर ताजियों को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के बीच ले जाकर दफनाया गया lइस दौरान हर तरफ हाय हुसैन, हाय कर्बला वालों की सदाएं बुलंद होती रहीl तहसील प्रशासन द्वारा मोहर्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे l

मोहर्रम की नौवी के मौके पर बृहस्पतिवार को डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के शीया बाहुल्य कस्बा हल्लौर सहित क्षेत्र के मुस्लिम बहुल इलाकों में घर-घर व इमामबाड़ा पर स्थित चौक पर ताजिया रखकर लोगों ने सारी रात जागकर मरसिया मजलिस और नौहा मातम कियाl पूरा माहौल हुसैनमय और गमगीन बना रहाl

शुक्रवार की देर रात्रि भटगवा में हल्लौर स्थित दरगाह चौक पर अकीदतमंदो ने हजरत इमाम हुसैन की शहादत और उन पर यजीद द्वारा किए गए जुल्मों सितम को याद कर आग के जलते शोलो पर चल कर मातम किया और आग के दहकते अंगारों को राख में तब्दील कर दियाl शुक्रवार की दोपहर 12 बजे के बीच घर घर व इमामबाड़ा पर रखे गए ताजियो को लोगों ने सर पर उठाकर हाय हुसैन, हाय कर्बला वालों की सदा बुलंद करते हुए कर्बला पर पहुंचकर ताजियों को दफना कर आंसुओं के सैलाब के बीच इमाम हुसैन और कर्बला वालों को खिराजे अकीदत( श्रद्धा सुमन) पेश किया l

मोहर्रम की दसवीं पर हल्लौर सहित हटवा, जामोतीया, पिपरा ,नऊंवा गांव रामभारी, अंदुआ, तिलगड़ियां, बैदौला, डुमरियागंज, भूईगवा, बेवा, वासा सहित तहसील क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य स्थानों पर भी नौवी मोहर्रम पर रखे गए ताजियों को मोहर्रम की दसवीं पर शुक्रवार की दोपहर स्थानीय कर्बला पर मरसिया मजलिस और नौहा मातम के बीच पूरे एहेतराम के साथ दफनाया गयाl

हर तरफ हाय हुसैन, हाय कर्बला वालों की सदाएं बुलंद होती रहीl मोहर्रम को शांतिपूर्ण ,सकुशल और कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के बीच संपन्न कराने को लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थेl एसडीएम त्रिभुवन कुमार ,सीओ अजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में डुमरियागंज सर्किल के सभी थानों के थानेदार पुलिस और पीएसी के जवानों के साथ क्षेत्र भ्रमण और कर्बला पर मुस्तैद रहेl

हल्लौर कर्बला पर डुमरियागंज कोतवाल शैलेश सिंह ,एसआई दद्दन राय, विजय प्रताप ,मिथिलेश त्रिपाठी, भवानीगंज थानाअध्यक्ष अंजनी राय, पथरा बाजार थाना थानाध्यक्ष सर्वेश राय, त्रिलोकपुर थानाअध्यक्ष रणधीर कुमार मिश्रा अपने अपने क्षेत्र में स्थित कर्बला पर मुस्तैद रहकर ताजियों को शांतिपूर्ण माहौल में दफन करवाने और मोहर्रम को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में अपनी भूमिका निभाईl

जंजीर कमा से किया लहूलुहान हालत तक मातम

हजरत इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों की याद में शुक्रवार को शिया समुदाय के लोगों ने जुलूस के दौरान जंजीर कमा से लहूलुहान होने तक जोरदार मातम कर कर्बला के शहीदों को खेराज ए अकीदत पेश कियाl

Loading