जनांदोलनों के अगुवा थे डॉ अज़हर:-आलोक तिवारी

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत राजनीति समाज

प्रखर समाजवादी नेता स्व डॉ अज़हर खान की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

सग़ीर ए खाकसार


सिद्धार्थनगर,20 सितंबर।इण्डो नेपाल पोस्ट


प्रखर समाजवादी नेता  डा0 मु0 अजहर खान साहब का तीसरा खिराजेअक़ीदत/श्रद्धांजलि प्रोग्राम डाक बंगला बढ़नी (सिद्धार्थ नगर) में आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर मौजूद वक्ताओं ने डॉ अज़हर खान के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।


पूर्व राज्य सभा सदस्य व मुख्यातिथि आलोक तिवारी ने कहा कि डॉ अज़हर साहब गरीबों,मज़लूमों, और मजदूरों के मसीहा थे ।अन्याय के खिलाफ हमेशा खड़े रहते थे।जनांदोलनों की अगुवाई करते थे ।उन्होंने कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया।विशिष्ट अतिथि व  चौधरी चरण सिंह  डिग्री कॉलेज -बस्ती के प्रिंसिपल हरि ओम श्रीवस्तव ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉ अज़हर की साफगोई ही उनकी पहचान थी।


श्रद्धांजलि सभा को पूर्व विधायक  लाल जी यादव ,उग्रसेन सिंह ,सुश्री जुबैदा चौधरी ,मास्टर करम हुसैन इदरीसी,निज़ाम अहमद,सगीर खाकसार ,खलकुल्लाह ,सलाहुद्दीन,सरयू जायसवाल,कमरूज़मा, आदि ने  संबोधित किया।अध्यक्षता सरदार हरि भजन सिंह ने तथा संचालन मो0 इब्राहिम “बाबा” ने किया।


अंत मे श्रीमती इंद्रासना त्रिपाठी के पुत्र अमित त्रिपाठी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर तमाम गणमान्य नागरिको के अलावा डॉ0 अज़हर साहब के परिवार से उनके बेटे मसूद अहमद,मज़हर खान व भतीजे दानिश तथा इमरान खान नेता,हारून खान,बदरे आलम,आदि मौजूद रहे।

Loading