अशफाक अहमद
गोरखपुर,22 नवंबर।इण्डो नेपाल पोस्ट
मौलाना आजाद हायर सेकेंडरी स्कूल नथमलपुर गोरखनाथ गोरखपुर के प्रांगण में मौलाना आज़ाद डे समारोह 23 व 24 नवंबर 2021 को होना सुनिश्चित किया गया है।
विद्यालय के अध्यक्ष चौधरी नजमुद्दीन अंसारी व प्रबंधक मोहम्मद फैयाज आलम के अनुसार इस कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न स्कूल/ कालेजों के छात्र/छात्राएं लेखन तथा अभिभाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
कार्यक्रम में सम्मिलित सभी छात्र/ छात्राएं पुरस्कार से पुरस्कृत होंगे जबकि सभी वर्ग के कार्यक्रमों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को शील्ड से सम्मानित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अजीज अहमद, वरिष्ठ चिकित्सक, गोरखपुर होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि डॉ मुकुंद शरण त्रिपाठी, पूर्व प्रोफेसर, इतिहास विभाग, दीनदयाल उपाध्याय, गोरखपुर विश्वविद्यालय, शफीक जमा, डिप्टी डायरेक्टर नेहरू युवा केंद्र व कार्यकारिणी सदस्य, रेड क्रॉस सोसायटी, उत्तर प्रदेश तथा प्रोफेसर डॉ अहमद नसीम, विधि विभाग, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर होंगे।
- लिखित प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 23 नवंबर 2021 समय प्रातः 9:00 बजे।
- अभिभाषण प्रतियोगिता दिनांक 23 नवंबर 2021 समय दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ।
- मुख्य/ विशिष्ट अतिथियों द्वारा मौलाना आज़ाद के व्यक्तित्व पर अभिभाषण एवं पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 24 नवंबर 2021, समय प्रातः 11:00 बजे।