सैकड़ों दलित कार्यकर्ता और पदाधिकारी बसपा छोड़ पीस पार्टी में शामिल

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत राजनीति समाज

संतकबीरनगर,30 दिसंबर।इण्डो नेपाल पोस्ट

बसपा के सैकड़ों दलित पदाधिकारी और कार्यकर्ता पीस पार्टी में शामिल हुए।दलित कार्यकर्ता और पदाधिकारी धोरहरा में स्थित पार्टी के मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस सम्मेलन में पीस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

पत्रकारों से बात करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम पीस पार्टी के एजेंडे और मिशन से प्रेरित होकर पीस पार्टी में शामिल हुए हैं। पीस पार्टी ईमानदारी से दलितों को हमारे अधिकार और आरक्षण देगी।पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अय्यूब सर्जन द्वारा क्षेत्र में कराया गया कार्य ईमानदारी के साथ कराया गया जो आजादी के बाद किसी भी नेता द्वारा नहीं किया गया , और सभी दलित पिछड़े गांवों में विकास कार्य किया गया है।

इस अवसर पर, बसपा के दलित नेताओं और कार्यकर्ताओं अशोक कुमार, गंगा राम, संजय, विकास कुमार, सोनू कुमार, बृंदावन, परवीन कुमार, अरविंद कुमार, शशि कुमार, अजय कुमार ,केलासी, माया, समा, राणा, आसा, फोलवासी, कलोटा, अनीता, चंद्र कला समेत सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए लोगों को माला पहनाकर स्वागत किया गया.बसपा से पीस पार्टी में शामिल हुए नेताओं ने यहां से पार्टी को जिताने की शपथ ली।

Loading