सांस्कृतिक कार्यक्रमों व आकर्षक झाँकी के साथ मनाया गया पीपीएस महोत्सव ,बच्चों की प्रतिभा की हुयी सराहना

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल राजनीति शिक्षा समाज

एम एस खान

शोहरतगढ़ 14 अप्रैल,2022। इण्डो नेपाल पोस्ट

नगर पंचायत क्षेत्र के गड़ाकुल स्थित पीपीएस पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय महोत्सव का समापन विविध कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल ने बच्चों व अभिभावकों आदि लोगों को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिससे मनुष्य एक बेहतर इंसान बन सकता है।

बच्चों की शिक्षा के लिए जरूरी है कि अच्छे शिक्षण संस्थान हो और माता-पिता जागरूक रहकर अपने बच्चों को कुशल शिक्षकों के निर्देशन में बेहतर ज्ञान मिल सकें। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विशिष्ट अतिथि प्राचार्य शिवपति पीजी. कॉलेज डॉ अरविंद सिंह ने कहा कि अच्छी शिक्षा के लिए अच्छे शिक्षण संस्थानों का होना काफी आवश्यक है। माता-पिता की जागरूकता के साथ-साथ शिक्षकों को भी बेहतर कार्य योगदान देने की जरूरत है।

स्कूल की नन्ही मुन्नी बच्चियों ने पापा की परियां गीत डांस, राधा नाचेगी , मेरा मुल्क मेरा देश गीत, तेरी उंगली पकड़कर चल, जय गजानन , वक्त का परिंदा गाना, सब्जी का कंपटीशन नाटक, दहेज एक अभिशाप नाटक, नारद की चतुराई आदि कार्यक्रमों को पेश कर बच्चों ने वाहवाही बटोरी महोत्सव में विद्यालय की ओर से टीएलएम का मेला भी लगाया गया।

इस दौरान विद्यालय संरक्षक कृष्ण देव मिश्र, राम अचल श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य सूर्यकांत उपाध्याय, प्रबन्धक पाटेश्वरी प्रसाद श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव ,डॉ सरफराज अंसारी, सूर्य प्रकाश पांडेय, पवन मिश्रा, अभय प्रताप सिंह ,दीपक कौशल, शैलेंद्र कौशल, नीलू रुंगटा, सरदेवेंद्र त्रिपाठी, गजेंद्र जयसवाल , प्रभात कुमार, संदीप कुमार, श्यामसुंदर चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।

Loading