आम आवाम के हक हुकूक की लड़ाई लड़ रही है आम आदमी पार्टी- जलाल अहमद एडवोकेट

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत राजनीति समाज

आम आदमी पार्टी की मोतीगंज में आयोजित हुई जनसभा, डेढ़ दर्जन लोगों ने जलाल अहमद एडवोकेट के अगुवाई में सपा बसपा छोड़ थामा आप का दामन

काजिम रिजवी

सिद्धार्थनगर,08 मई,2022।इंडो नेपाल पोस्ट

आगामी नगर निकाय और लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी संगठन मजबूती और तैयारियों में पूरी शिद्दत से जुड़ गई है ।जिसको लेकर शनिवार की शाम को डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र के मोतीगंज चौराहे पर जनसभा एवं सदस्य ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl

जिसमें आप नेताओं द्वारा केंद्र प्रदेश की भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों की जमकर आलोचना करने के साथ आम आदमी पार्टी की नीतियों से रूबरू करायाl कार्यक्रम की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती इरम सबरेज रिजवी ने कियाl जबकि संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता जलाल अहमद ने कियाl


जनसभा को बतौर मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संगठन के जिला प्रभारी इंजीनियर इमरान लतीफ ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों और लचर व्यवस्था के चलते महंगाई और अपराध चरम पर पहुंच गया है लोगों का जीवन यापन करना दुश्वार हो गया हैl

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी गरीबों, मजलूमो, शोषित, वंचितों, अल्पसंख्यकों सहित सभी वर्गों और समुदाय के हक और अधिकार सम्मान की लड़ाई लड़ रही हैl उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा समय में प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्ववस्त हो चुकी है महंगाई अपराध चरम पर पहुंच गया हैl

जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी की महिला विंग की प्रदेश उपाध्यक्ष इरम सबरेज रिजवी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है भाजपा सरकार में जनता अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैंl

बलात्कार पीड़ित बालिका को थाने से न्याय मिलने के बजाय उसके साथ पुलिस कर्मी द्वारा बलात्कार किया जा रहा है जनता सरकार की जन विरोधी नीतियों से त्रस्त हैl सरकार की नीतियों का विरोध आम आदमी पार्टी ही पूरी दमदारी से कर रही है l जबकि अन्य विपक्षी दल मूकदर्शक बने हुए हैंl

कार्यक्रम के दौरान सपा नेता जलाल अहमद एडवोकेट की अगुवाई में डेढ़ दर्जन लोगों ने सपा व बसपा छोड़कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लीl जलाल के साथ, इमरान खान, वीरेंद्र कुमार पांडे, रामू गौड़, मोहम्मद शमीम, जैद चौधरी, सद्दाम चौधरी, वसीम खान, राहत मलिक, गुड्डू चौधरी तथा बसपा के, निगार अहमद, मोहम्मद हासिम, मोहम्मद इरफान तरेना, निहाल अहमद, राजू आदि डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लीl जिनका इंजीनियर इमरान लतीफ और इरम सबरेज ने स्वागत करते हुए इसे पार्टी हित में बतायाl

आम आदमी पार्टी के जनसंपर्क कार्यालय का हुआ शुभारंभ

शनिवार की शाम आम आदमी पार्टी की जनसभा के बाद मोतीगंज – भारतभारी में युवा नेता जलाल अहमद एडवोकेट के जनसंपर्क कार्यालय का आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संगठन के प्रभारी काजी इंजीनियर इमरान लतीफ और इरम शबरेज ने फीता काटकर उद्घाटन कियाl

इस मौके पर जलाल अहमद एडवोकेट ने कहा कि यह कार्यालय जनता की जनसमस्याओं को लेकर 24 घंटे खुला रहेगाl क्षेत्र की जनता कार्यालय पर आकर अपनी बात कह सकती है जनता की समस्याओं का कार्यालय के माध्यम से शासन प्रशासन द्वारा निस्तारण कराया जाएगाl

Loading