शोहरतगढ़:-एएसपी ने सुरक्षा जवानों के साथ किया नगर भ्रमण, अशांति फैलाने वालों की नहीं है खैर

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत समाज

एम एस खान

शोहरतगढ़ 12 जून,2022। इण्डो नेपाल पोस्ट

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रविवार शाम अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत व उपजिलाधिकारी उत्कर्ष‌‌‌ श्रीवास्तव,पुलिस क्षेत्राधिकारी हरिश्चंद्र ने पुलिस जवानों संग नगर में दंगा नियन्त्रण उपकरण के साथ शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए कस्बा शोहरतगढ़ में फ्लैग मार्च किया।

मस्जिद के इमाम, मौलवी, मुसाफिरखाना के पास धर्मगुरुओं से वार्ता भी किया। जामा मस्जिद व उसके आस पास बेवजह इकठ्ठा होने वालों को सख्त हिदायत दी।

एएसपी सुरेश चंद्र रावत कहा किसभी को शांतिपूर्ण तरीके से अपने अपने रोजी रोजगार के साथ जीवन यापन करें। अशांति फैलाने वालों से प्रशासन सख्ती से निपटने को तैयार है।

रास्ते में चौकी व बेंच पर दुकान लगाकर मार्ग अवरूद्ध करने वालों को तत्काल हटानें का आदेश दिया। कहा किसी ने भी कोई हुड़दगंई व नारे बाजी की तो खैर नहीं है।

उपजिलाधिकारी उत्कर्ष‌‌‌ श्रीवास्तव ने कहा कि कोई भी व्यक्ति आपत्ति जनक भाषा या फोटो मोबाइल पर पोस्ट न करे इससे लोगों में उत्तेजना बढ़ जाती है और वह दंगाइयों का साथ देने लगता है।

जामा मस्जिद के सदर अल्ताफ हुसैन व नाजिम के भाई वली खां को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद कोई भी बाहर बेवजह घूमते हुए या वार्ता करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।

कोई भी व्यक्ति नारेबाजी व विरोध प्रर्दशन नही करेगा। भारत माता चौक पर अपर पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि रास्ते में दुकान लगाकर मार्ग अवरूद्ध करने वालों को तत्काल हटवाएं।

उन्होंने ने पुलिस के जवानो को नगर व क्षेत्र में भ्रमण करते रहने का निर्देश दिया।

इस दौरान सीओ हरिश्चंद्र, थानाध्यक्ष जयप्रकाश दूबे, उपनिरीक्षक रविकांत मणि त्रिपाठी, उ0नि0 मनोज कुमार श्रीवास्तव, उ0नि0 रामाप्रसाद यादव, उ0नि0 रमाकान्त यादव, उ0नि0 फजलेहक उस्मानी, पंकज श्रीवास्तव , हेड का0 श्याम बहादुर चौहान, हेका0 उमेश चन्द, का0 आनन्द गुप्ता, महिला का0 साधना यादव, म0का0 प्रियत्मा कुमारी आदि की मौजूदगी रही।

Loading