सिद्धार्थनगर:-कर्तव्यों के प्रति सजग रहें शिक्षक:बीईओ

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल शिक्षा समाज

ियाज़ कपिलवस्तुवी

सिद्धार्थनगर,27 जून,2022।इंडो नेपाल पोस्ट

सिद्धार्थ नगर, परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को भाषा एवं गणित में निपुण बनाने के लिए लागू किए गये निपुण भारत अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षकों को सामुदायिक सहभागिता स्थापित कर बच्चों की नियमित उपस्थिति एवं ठहराव को सुनिश्चित करने की विशेष आवश्यकता है.

सोमवार को बीआरसी नौगढ़ में आयोजित प्रधानाध्यापकों की समीक्षा बैठक में उपरोक्त विचार बीईओ धर्मेन्द्र कुमार पाल ने व्यक्त किए. उन्होंने एक जुलाई से चलाए जा रहे विशेष स्कूल चलो अभियान में शिक्षकों को घर- घर संपर्क कर लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत नामांकन करने हेतु अभिप्रेरित किया.

बैठक के दौरान प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह तथा बेसिक शिक्षा महा निदेशक विजय किरन आनंद के लाइव यूट्यूब सेशन का प्रसारण भी शिक्षकों द्वारा देखा गया जिसमें बेसिक शिक्षा मंत्री एवं महानिदेशक द्वारा परिषदीय विद्यालयों में संचालित स्कूल चलो अभियान, संचारी रोग नियंत्रण अभियान, डीबीटी, आधार नामांकन एवं सत्यापन, विद्यालय कायाकल्प, रीडिंग मिशन तथा निपुण भारत अभियान आदि के सफल क्रियान्वयन पर विशेष बल दिया गया.


बैठक में बीईओ धर्मेन्द्र कुमार पाल ने विद्यालयों में स्थापित पुस्तकालयों को सक्रिय बनाने, डीबीटी ऐप पर शतप्रतिशत बच्चों के सत्यापन, ब्लूटूथ स्पीकरों के क्रय एवं प्रयोग तथा स्पोर्ट्स मैटेरियल के नियमित उपयोग की बिंदुवार समीक्षा करते हुए सभी शिक्षकों को विभागीय योजनाओं के समयबद्ध एवं सुचारू संचालन हेतु निर्देशित किया.

बैठक में मौजूद यूनिसेफ के ब्लॉक समन्वयक अयाज़ अहमद द्वारा शिक्षकों को संचारी रोगों के नियंत्रण संबंधित शपथ दिलाई गई. बैठक में एआरपी सुरेन्द्र भारती एवं सुभाषचंद्र पांडेय सहित धर्मेन्द्र सिंह, नियाज़ अहमद, आलोक आनंद, सत्येंद्र गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, विजय बहादुर यादव, दीपक श्रीवास्तव, मदनलाल जायसवाल, रीता चौधरी, किरन उपाध्याय, विजयारानी , बंदना यादव आदि की उपस्थिति रही.

Loading