समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को ए एम पी ने किया सम्मानित

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर शिक्षा समाज स्वास्थ्य

एएमपी की प्रदेश ईकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के प्रमुख दो अवॉर्ड्स को विभिन्न वर्गों से प्रदेश निवासी 88 विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सग़ीर ए ख़ाकसार

लखनऊ,18 सितंबर,2022।इंडो नेपाल पोस्ट।

एसोसिएशन ऑफ़ मुस्लिम प्रोफ़ेशनल्स के द्वारा लखनऊ स्थिति इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया ऐशबाग ईदगाह के हॉल में रविवार को एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम मे पीठासीन अतिथि मौलाना खालिद रशीद फ़िरंगी महली, मुख्य अतिथि प्रोफेसर अब्बास अली मेहदी (पूर्व वाईस चांसलर- एरा यूनिवर्सिटी लखनऊ), व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर मधुरिमा लाल उपस्थित रहीं।

एएमपी की प्रदेश ईकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के प्रमुख दो अवॉर्ड्स को विभिन्न वर्गों से प्रदेश निवासी 88 विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम का प्रारंभ कुरान की तिलावत के साथ शुरू हुआ। एएमपी पुरस्कार की श्रेणी में 63 गैर सरकारी संस्थाओं को बेस्ट एनजीओ अवार्ड एवं 21 को स्पेशल ज्यूरी बेस्ट एनजीओ अवार्ड मिला।

समाज में बदलाव के लिए कार्य कर रहे 15 विशिष्ट व्यक्तियों को चेंजमेकर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। वही रहमान फाउंडेशन और लखनऊ स्थित इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया को सर्वश्रेष्ठ गैर सरकारी संस्थाओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही एएमपी ने यू०पी० टीम सर्वश्रेष्ठ और कानपुर को श्रेष्ठ चैप्टर घोषित किया गया।

सबसे ज़्यादा अवार्ड कानपुर के हिस्से में आये।प्लेटिनम अवार्ड
कानपुर चैप्टर,चेंजमेकर अवार्डअब्दुल मुकीद एडवोकेट, स्पेशल ज्यूरी अवार्ड,तालीमी बेदारी कानपुर उन्मूलन समाजसेवी संस्था,बेस्ट एन जी ओ अवार्डए ए एच् वेलफेयर सोसाइटी,ख़िदमत ए इंसानी फॉउंडेशन,ख़िदमत ए हिन्द फॉउंडेशन,स्टार ऑफ़ द मंथ अवार्ड सय्यद अबरार अली,रिज़वान अंसारी,सय्यद शऱीफ अहमद,
ताजवर हिना को दिया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नाजिया द्वारा किया गया।


कार्यक्रम मे जोनल हेड सैयद शोएब, स्टेट हेड शाहीन इस्लाम , महमूद आलम, आयशा महमूद, स्टेट सेक्टेरी
डॉक्टर सुमबुल,संस्थानों के कनेक्ट हेड फैसल सिद्दीकी,
लखनऊ चैप्टर हेड डॉ सुल्तान,जे ए के लोदी,मोहम्मद हमजा खान, लखनऊ चैप्टर सेक्टेरी तबस्सुम खान ,तालीमी बेदारी के प्रदेश अध्यक्ष सग़ीर ए ख़ाकसार आदि उपस्थित रहे।


कानपुर चैप्टर से सय्यद अबरार अली, अशफ़ाक़ सिद्दीकी, सय्यद शऱीफ अहमद, अब्दुल मुकीद एडवोकेट, रिज़वान अंसारी, हस्सान अंसारी व मोहम्मद शदाब अंसारी आदि कार्यक्रम में उपस्थित होने पहुंचे।

Loading