शोहरतगढ़ के ऋद्धि सिंह का महिला यूथ अंडर-19 टी 20 ट्राफी क्रिकेट में हुआ चयन, लोगों ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश खेल ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत शिक्षा समाज

महिला किक्रेटर ऋद्धि सिंह क्रिकेट खेल अभ्यास कर महिला यूथ अंडर-19 की तरफ बीसीसीआई द्वारा आयोजित टी 20 ट्राफी टूर्नामेंट खेलने जा रही हैं।

एम एस खान

शोहरतगढ़ 04 अक्टूबर। इण्डो नेपाल पोस्ट

जनपद सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ कस्बा की ऋद्धि सिंह का बीसीसीआई द्वारा आयोजित महिला यूथ अंडर-19 टी 20 ट्राफी चयन हुआ है।

समाजसेवी पिता पूर्व जिला पंचायत सदस्य उमेश प्रताप सिंह, माता अनिता सिंह व बुद्ध किक्रेट एकेडमी सिद्धार्थनगर के कोच विवेक मणि त्रिपाठी व विपिन मणि त्रिपाठी सहित क्षेत्र के खेल जगत जुड़े लोगों खुशी का इज़हार किया है।

महिला किक्रेटर ऋद्धि सिंह क्रिकेट खेल अभ्यास कर महिला यूथ अंडर-19 की तरफ बीसीसीआई द्वारा आयोजित टी 20 ट्राफी टूर्नामेंट खेलने जा रही हैं।

शोहरतगढ़ के वीरेंद्र सिंह ग्रामीण स्टेडियम में घण्टो घण्टों तक साथी क्रिकेटर लड़को के बीच अभ्यास कर कई प्रतियोगिता में खिताब जीत चुकी ऋद्धि अब बड़ोदरा में अपना खेल हुनर दिखायेगी।

शिवपति पीजी कॉलेज प्राचार्य डा अरविंद कुमार सिंह, इण्टर कॉलेज प्रधानाचार्य डा. नलिनीकांत मणि त्रिपाठी, केशव यादव, बेचन प्रसाद, रवि अग्रवाल, जिला ओलंपिक संघ उपाध्यक्ष सग़ीर खाकसार, जागृत सपोर्टिंग क्लब मोहम्मद इब्राहीम, अलीम अहमद, मनीष सिंह, कमलाकांत यादव आदि लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी है।

ऋद्धि सिंह का किक्रेट खेल सफर

शोहरतगढ़ के रेलवे स्टेशन के सामने वीरेंद्र सिंह ग्रामीण स्टेडियम में कोच विवेक मणि त्रिपाठी के दिशा निर्देश में हर रोज़ क्रिकेट अभ्यास कर रहे साथी लड़कों के साथ ऋद्धि सिंह भी क्रिकेट खेल अभ्यास कर बाल को सही दिशा देने, बल्ला घुमाने व अन्य टिप्स, बारीकियों को समझने में जुटी रही।

ऋद्धि ने वर्ष 2018 में दो सप्ताह कानपुर के ग्रीन पार्क में हुए अंडर-19 यूपी के लिए उन्होंने गोरखपुर की जोन की ओर से हिस्सा लिया था। जहां उसने ट्रायल के दो राउंड में अच्छी बालिंग, बेहतर क्षेत्र रक्षण और बैटिंग में अपना बेहतर कौशल का प्रदर्शन किया था।

उम्र कम होने कारण तीसरे राउंड में चयन नही हुआ था। उसी दौरान कानपुर में सुपीरियर कप टूर्नामेंट में रिद्धि सिंह को बेस्ट बॉलर का अवार्ड जीता था।

ऋद्धि सिंह का सफर रुका नहीं, वह अपने जब्बे और लगन से वर्तमान में बडोदरा क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अकोटा क्रिकेट क्लब गुजरात मे कोच जावेद मिर्जा की देख रेख में मैच का अभ्यास में जुट गयी।

एक सितम्बर 2022 से चार सितंबर तक चलने वाले जीवन कप टूर्नामेंट में रिद्धि सिंह ने बालिंग में शानदार प्रदर्शन कर मैच में सर्वाधिक चार विकेट लिया। इनका चयन महिला किक्रेट यूथ अंडर-19 में 30 सितम्बर में हुआ। इनकी प्रेरणा व दृढ़ इच्छाशक्ति से अन्य उभरते सितारों को आगे बढ़ने का मौका मिल सकता है।

Loading