एम एस खान
बढ़नी 02जून 2023। इण्डो नेपाल पोस्ट
बढ़नी के गांधी आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज में ग्रीष्मकालीन निःशुल्क खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य विजय कुमार वर्मा ने दीप प्रज्वलन व खिलाड़ियों से परिचय हासिल कर किया।
गांधी आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज बढ़नी एवं जागृति स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार से 15 दिवसीय निशुल्क ग्रीष्मकालीन बालक बालिका जूनियर वालीबाल एवं एथलेटिक्स प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। पहले दिन गुरुवार को वॉलीबॉल खेल का आयोजन हुआ।
मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य विजय कुमार वर्मा ने कहा कि ग्रीष्मकालीन शिविर क्षेत्र के बालक, बालिकाओं के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगा। बालक, बालिका एथलेटिक्स व वॉलीबॉल खेल शिविर के समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगें।
विशिष्ट अतिथि मोहम्मद इब्राहिम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए यह स्वर्णिम अवसर है। अधिक से अधिक बालक व बालिकाएं इस महत्वपूर्ण शिविर का लाभ उठा सकते हैं।
जिला ओलंपिक संघउपाध्यक्ष ,जागृति स्पोर्ट्स क्लब बढ़नी के स्वागताध्यक्ष व नगर सभासद निजाम अहमद ने कहा कि ग्रीष्मकालीन शिविर 01 जून से 15 जून तक प्रतिदिन संचालित होगा।
जिसमें बालक, बालिका जूनियर वालीबाल एवं एथलेटिक्स की सीख कुशल प्रशिक्षक की देखरेख में दी जाएगी।
इस दौरान प्रधानाचार्य विजय कुमार वर्मा, राजकुमार सिंह राजू शाही, करम हुसैन इदरीसी ,खेल प्रशिक्षक रत्नेश सिंह, शम्भू गुप्ता ,दीपक कुमार आदि लोग सहित जूनियर वर्ग के लड़की व लड़के मौजूद रहे।