सगीर ए खाकसार
बढ़नी,सिद्धार्थनगर, 17 मई, 2024।इंडो नेपाल पोस्ट
कार्यवाहक कमांडेंट 50वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर के निर्देशन में शुक्रवार को “सी” समवाय एसएसबी महादेव बुजुर्ग के दीपक चंद सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में महादेव बुजुर्ग गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय महादेव बुजुर्ग के 30 स्कूली बच्चों के द्वारा “प्लास्टिक के प्रयोग को कहो न ” के तहत एक रैली का आयोजन किया गया।
यह रैली प्राथमिक विद्यालय से शुरू होकर महादेव गांव तक निकाली गई। इस रैली के माध्यम से स्कूली बच्चों , युवाओं , आसपास के ग्रामीणों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे मे जानकारी दी गई ।
इस दौरान “सी” समवाय एसएसबी महादेव बुजुर्ग की ओर से सह उप नि./ सा . प्रकाश मंडल,आ./ सा. उपेन्द्र कुमार, वसीम खान, अल्ताब खान, शमशेर सिंह, सन्देश कुमार और श्री नरसिंह प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय महादेव बुजुर्ग ,अनवर खान , जीत राम और ग्रामीण इत्यादि मौजूद रहे।