सगीर ए खाकसार
बढ़नी,सिद्धार्थनगर,23 मई ,2024।इंडो नेपाल पोस्ट
लोकसभा चुनाव के मद्दे नज़र भारत नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गयी है।दोनों देशो की सुरक्षा एजेंसिया पुरी तरह सतर्क हैँ। समन्वय को बेहतर बनाने के लिए लगातार बैठक भी हो रही है ।
“सी”समवाय एसएसबी महादेव बुर्जुग के द्वारा भारत नेपाल सीमा पर कमांडेंट 50वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर के निर्देशन मे वुधवार को “सी”समवाय एसएसबी महादेव बुर्जुग के द्वारा असिस्टेंट कमांडेंट दीपक चंद और नेपाल एपीएफ् के निरीक्षक दिल बहादुर नेपाली 28 वीं वाहिनी एपीएफ् तोलिहवा (कपिलवस्तु)के नेतृत्व में बार्डर पिलर 563 से 564 तक जॉइंट गश्ती किया गया और साथ ही दोनो देशों के बीच आपसी समन्वय को बेहतर बनाने के लिए एक मीटिंग का भी आयोजन किया गया ।
बैठक में विभिन्न मुद्दों मसलन अपराध, अवैध गतिविधियों तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्दे नजर सीमा पर आवागमन 72 घंटे पूर्व से बंद करने को कहा गया , तथा इस बारे में सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बताने तथा आपसी सहयोग बनाये रखने की भी अपील की गयी।
“सी” समवाय एसएसबी महादेव बुर्जुग की ओर से जॉइंट गश्ती दल में सह उप नि./सा. प्रकाश मंडल,मुख्य आ. /सा. संदीप कुमार, आ ./ सा. उपेन्द्र कुमार, बलजिंदर सिंह, अनूप सिंह, संदेश कुमार, आभा लाल, अजय कुमार, अमित और नेपाल एपीएफ के उप निरीक्षक राम लाल श्रेष्ठ , एएसआई वरेन्द्र बहादुर शाही, प्रेम बहादुर भाट, एचसी विक्रम के. सी, एक बहादुर शाही, एएचसी. रमेश बिष्ट, बिरेंद्र भण्डारी,आ./सा. कुमार लामा , दीपक घिमिरे , मंधु प्रसाद चौधरी, कमल श्रीस मगर इत्यादि मौजूद रहे।
सूचनार्थ हेतु प्रेषित l