सगीर ए खाकसार
बढ़नी,सिद्धार्थ नगर,09,मई ,,2024।इंडो नेपाल पोस्ट
नेपाल के कृष्णनगर स्थित महेन्द्र माध्यमिक विद्यालय में छात्र वृति एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया है। समारोह के मुख्य अतिथि मेयर रजत प्रताप शाह और विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद माननीय सेराज अहमद फारूकी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
पार्थ सुभद्रा फाउंडेशन के डायरेक्टर विजय उपाध्याय एवं अनुप उपाध्याय ने बताया कि इस छात्र वृति की शुरुआत उन्होंने अपने माता पिता की स्मृति में करीब सात वर्ष पूर्व शुरु की थी।प्रत्येक वर्ष महेन्द्र स्कूल के प्रतिभावान छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।विजय एव अनुप इसी स्कूल के पूर्व छात्र भी रहे है और दोनो आपस में सगे भाई हैँ।विजय फिलवक़्त काठमांडू में और अनुप कनाडा में रहते है लेकिन अपनी मिट्टी से गहरे जुड़े हैँ।
अनुप उपाध्याय ने टेलीफोन पर कनाडा से जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल के कुल 27 छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान कर उन्हे सम्मानित किया जायेगा।अनुप ने बताया कि कक्षा 1 से 5 तक अपने क्लास में फर्स्ट ,सेकेण्ड और थर्ड आने वाले बच्चों को ड्रेस,बैग ,कॉपी ,किताब,आदि प्रदान किया जायेगा साथ ही कक्षा 6 से 9 तक के छात्रों को 3 हज़ार रु की नगद धन राशि छात्र वृति के रूप में प्रदान की जाएगी।
विजय उपाध्याय ने बताया कि स्कूल के प्राइमरी, जूनियर और हाई स्कूल के तीन अध्यापकों को भी 5 हज़ार रु के प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया जायेगा।
स्कूल के अध्यापक रेशम लाल गैरे एव समाज सेवी अब्दुल्लाह ने बताया कि प्रोत्साहन राशि से सम्मानित होने वाले अध्यापको का चयन विद्यालय परिवार की तरफ से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पार्थ शुभद्रा फाउंडेशन छात्र वृति वितरण का कार्य प्रत्येक वर्ष करती है जो छात्रों के विकास में बहुत उपयोगी साबित हो रहा है।