सरताज आलम
शोहरतगढ़,09 सितम्बर,2024।इंडो नेपाल पोस्ट।
तहसील शोहरतगढ़ अन्तर्गत विकास खण्ड शोहरतगढ़
के ग्राम पंचायत मढ़वा निवासी परागराम यादव “हिन्दुस्तान पिछड़ा मोर्चा भारत” के प्रमुख महासचिव
बनायें गयें है।
“हिन्दुस्तान पिछड़ा मोर्चा भारत” के राष्ट्रीय अध्यक्ष नानकदीन भुर्जी ने परागराम यादव को मनोनीत किया है। आपको बता दें कि परागराम यादव की बड़ी बहू प्रीति यादव शोहरतगढ क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष (ब्लाक प्रमुख) एवं छोटी बहू ग्राम पंचायत प्रधान भी है।
परागराम यादव महासचिव बनाये जाने पर गांव सहित सांसद प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहलवान, जिलाध्यक्ष डा0 पवन मिश्रा, विश्वामित्र दूबे, गुड्डू दूबे, अक्षय कुमार दूबे, विकास दूबे, संजय मिश्रा, विक्रम यादव, विकास पाण्डेय, उमेश प्रताप सिंह, इंजीनियर अमित यादव, शिवमूरत यादव बेचन प्रसाद आदि समर्थकों ने उन्हे बधाई एव शुभकामनाएं दी हैं।