Siddharthnagar:-डीएम ने नवीन मण्डी स्थल नौगढ़ का किया औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत समाज स्वास्थ्य

सरताज आलम


सिद्धार्थनगर,09 सितम्बर,2024।इंडो नेपाल पोस्ट

जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा सोमवार को नवीन मण्डी स्थल नौगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया।


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा नवीन मण्डी स्थल नौगढ़ के समस्त परिसर को देखा गया। जिलाधिकारी ने सब्जी एवं फल के व्यापारियों से वार्ता किया तथा उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की ।

व्यापारियों द्वारा अवगत कराया गया कि कोई समस्या नहीं है। जिलाधिकारी ने मण्डी सचिव को निर्देश दिया कि व्यापारियों के लिए मूलभूत सुविधायें शुद्ध आर0ओ0 का पानी, कैंटीन, शौचालय आदि की व्यवस्था करायें।

मण्डी में निर्मित हो रहे आर0सी0सी0 चबूतरा को गुणवत्तापूर्ण एवं समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी द्वारा नवीन मण्डी स्थल नौगढ़ के कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राम जियावन मण्डी निरीक्षक अनुपस्थित पाये गयें, जिलाधिकारी द्वारा एक दिन का वेतन काटने एवं स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी द्वारा दुकानों के आवन्टन की पत्रावली, पंजीकरण, वित्तीय रजिस्टर आदि को देखा गया। जिलाधिकारी द्वारा मण्डी परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था, शौचालय को क्रियाशील करने, बैठने आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान सचिव, मण्डी समिति नौगढ़ व अन्य कर्मचारीगण एवं व्यापारीगण उपस्थित थे।

Loading