Barhni :-नवरात्र एवं विजयदशमी को लेकर पुलिस चौकी पर हुई पीस कमेटी की बैठक

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत राजनीति समाज स्वास्थ्य

एसडीएम ने कहा कि लोगों को  शान्ति पूर्ण तरीके से भाईचारे के साथ  त्योहार मनाना चाहिए।

सरताज आलम


बढ़नी/सिद्धार्थनगर।इंडो नेपाल पोस्ट

बढ़नी कस्बे के पुलिस चौकी पर नवरात्र एवं दुर्गापूजा को लेकर कस्बे के लोगों के साथ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में एसडीएम चन्द्रभान सिंह ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नवरात्र एवम विजयदशमी को कस्बे में लगने वाले दुर्गा पूजा के पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखना होगा।

आयोजक को वहां लाइट एवं फायर सम्बन्धी जो आदेश लेना एवं कनेक्शन लेना है, वह पूरा कर लें। दुर्गा मूर्तियो के विसर्जन के दिन लोगों को डीजे बजाने पर जो भी नियमावली है, उसका ध्यान रखना पड़ेगा।

75 डेजीवल से ज्यादा डीजे नही बजना चाहिए। पंडालों में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें।

एसडीएम ने कहा कि लोगों को  शान्ति पूर्ण तरीके से भाईचारे के साथ  त्योहार मनाना चाहिए।

इस सम्बन्ध पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुणकान्त सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा एवं नवरात्रि के पर्व में सभी लोग शान्तिपूर्ण तरीके से एवं भाईचारे से मनायें।

किसी प्रकार से त्योहार में शान्ति व्यवस्था को बिगाड़ने वालो को बक्शा नहीं जायेगा।

इस दौरान थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार सिंह, चौकी प्रभारी सभाशंकर यादव, चिकित्साधिकारी अविनाश चौधरी, एसडीओ रमाशंकर, लेखपाल सुनील सिंह, विष्णु अग्रहरी, दुर्गेश पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, पंकज चतुर्वेदी, ध्रुव चतुर्वेदी, सतीश शर्मा, गणेश अग्रहरी, राधेश्याम शर्मा, अख्तर सभासद, वसीम, डब्लू, गुलाम गौस, अहमद सभासद प्रतिनिधि आदि लोग उपस्थित रहें।

Loading