सगीर ए खाकसार
बलरामपुर, 19 अक्टूबर,2024। इंडो नेपाल पोस्ट
सोहेलवा वन्य जीव अभ्यारण को प्रोजेक्ट टाइगर में शामिल करने को लेकर बलरामपुर फर्स्ट टीम ने केन्द्रीय राज्यमंत्री पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन एवं विदेश मंत्रालय कीर्तिवर्धन सिंह को एक ज्ञापन सौंपा।
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित दुनिया के खूबसूरत जंगलों में से एक सोहेलवा जंगल को संरक्षित और संबंधित करने के लिए यहां प्रोजेक्ट टाइगर योजना लागू किए जाने पर बल दिया गया है।
सोहेलवा वन्य जीव अभ्यारण रॉयल बंगाल टाइगर का नेचुरल हैबिटेट है जिसे संरक्षित करने पर टाइगर को भी संरक्षित किया जा सकता है।
इसी उद्देश्य से बलरामपुर फर्स्ट की ओर से सर्वेश सिंह ने सोहेलवा जंगल में प्रोजेक्ट टाइगर योजना लागू किए जाने को लेकर केंद्रीय पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह को ज्ञापन सौंपा।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने सोहेलवा जंगल की जैव विविधता और इस जंगल की उपयोगिता को देखते हुए शीघ्र ही इसे संरक्षित वन क्षेत्र और प्रोजेक्ट टाइगर के रूप में विकसित करने का आश्वासन दिया है।