Shohratgarh:-शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रन फॉर यूनिटी में शामिल रहे प्राचार्य अरविंद कुमार सिंह

उत्तर प्रदेश खेल ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत शिक्षा समाज स्वास्थ्य

एम एस खान

शोहरतगढ़, 30 अक्टूबर 2024 । इण्डो नेपाल पोस्ट

शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोहरतगढ़ में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुआ।

प्राचार्य ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रन फॉर यूनिटी समाज को एकता की डोर में बांधने का काम करेगा।सरदार पटेल ने अपने अद्वितीय नेतृत्व और दृढ़ संकल्प से विभिन्न रियासतों को एकजुट कर भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाया।


कहा कि एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सरदार पटेल के सपने को साकार करने में युवा पीढ़ी की महती भूमिका है। देश की एकता के उनके प्रयासों के स्मरण के लिए सभी एकत्र हुए हैं।

यह दौड़ न केवल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है, बल्कि हमारे देश की एकता और अखंडता की भावना का प्रतीक भी है। राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में आयोजित कार्यक्रम में सभी ने भारत रत्न सरदार पटेल की प्रेरणा से देश के विकास में सहयोगी बनने का संकल्प लिया।

इस दौरान डॉ आरके सिंह, डॉ ए के सिंह, डॉ धर्मेंद्र सिंह, डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ0 प्रवीण कुमार, डॉ0 इंद्रदेव वर्मा, डॉ0 जय नारायण तिवारी, अश्विनी, प्रतीक, विनोद,पंकज सिंह व राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वामी विवेकानंद एवं रानी लक्ष्मीबाई इकाई के स्वयंसेवक शामिल रहे।

Loading