एमएस खान
शोहरतगढ़,30 अक्टूबर 2024 । इण्डो नेपाल पोस्ट
थाना क्षेत्र शोहरतगढ़ के चेतिया – शोहरतगढ़ मार्ग पर स्थित पकड़ी बुढ़नईया के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया।
मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज1 दिया। घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शोहरतगढ़ पहुंचाया गया। जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
थाना मिश्रौलिया अन्तर्गत ग्रामसभा लमतिया ( लमटी) निवासी राम केवल (36 वर्ष) पुत्र स्व मिस्री व रामलगन उर्फ सोनू (35 वर्ष) पुत्र बेचन मंगलवार को अपने गांव से शोहरतगढ़ बाजार पूजा पाठ सामान ( गांव में स्थापित लक्ष्मी मूर्ति के लिए) खरीदने आ रहा था। अचानक किसी वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया। दोनों चोट खाकर गिर गये।
थाना क्षेत्र शोहरतगढ़ के पकड़ी बुढ़नईया के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से मोटरसाइकिल पर सवार दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शोहरतगढ़ पर लाया गया। जहां डॉक्टर ने रामकेवल को मृत्यु होने की जानकारी दी। दूसरे घायल सोनू को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।
घटना को सुनकर अस्पताल पर पहुंचे पारिवारीजनों व ग्रामीणों की भारी भीड़ पहुंच कर इकट्ठा हो गई ।लोग रोते विलखते रहे। मृतक के एक पुत्र व एक पुत्री है। घटना की सूचना पर अस्पताल पर पहुंच कर शोहरतगढ़ की पुलिस शव को कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायल रामलगन को उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है
इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी ने कहा कि शव की पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही होगी।