सरताज आलम
बांसी/सिद्धार्थनगर।इंडो नेपाल पोस्ट
स्थानीय रतन सेन डिग्री कालेज बांसी में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक/स्वयंसेविकाओं द्वारा भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय युवा कार्यक्रम विभाग राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ द्वारा माय भारत की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित ‘‘दीवाली माय भारत” वाली जो दिनांक 27 से 30 अक्टूबर, 2024 तक कार्यक्रमों के अन्तर्गत सेवा से सीखें, स्वच्छता, रोड सेफ्टी कार्यक्रम आयोजित करने का दिशा निर्देश दिया गया है।
उसी के क्रम में रोड सेफ्टी कार्यक्रम में बांसी स्थित माधव चौक तिराहे पर स्वयंसेवक/स्वयंसेविकाओं को रोड सेफ्टी के बारें में बताया गया।
कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 विनोद कुमार ने स्वयंसेवक/स्वयंसेविकाओं को बताया कि हमें हमेशा सड़क पर बायें तरफ चलना चाहिए, सड़क पर चलते समय हमेशा फुटपाथ पर चलना चाहिए। सड़क पर चलते समय हमेशा जेब्रा क्रासिंग का इस्तेमाल करना चाहिए।
सड़क पार करते समय दोनों तरफ देखकर चलना चाहिए, सड़क पर चलते समय दौड़कर या जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए व अन्धे मोड़ों पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाना चाहिए। वहीं वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, सीटबेल्ट का इस्तेमाल करना चाहिए, गति सीमा को ध्यान में रखकर वाहन चलाना चाहिए, ट्रैफिक सिग्नल को ध्यान में रखना चाहिए।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 सुनीता त्रिपाठी, मनोज कुमार, अनिकेत, अवधेश, परवेज, विवेक, उमेश, संदीप, पुरूषोत्तम, आदित्य, काजल, शिवांगी, बीून, बीना, प्रीती, प्रियंका व स्वयंसेवक/ स्वयंसेविकायें उपस्थित रहें।