एम एस खान
शोहरतगढ़, 30 अक्टूबर 2024 । इण्डो नेपाल पोस्ट
लोकतंत्र की मजबूती के लिए मताधिकार का उपयोग बेहद जरूरी है। मतदान के लिए पात्र व्यक्ति जरूर मतदाता बने।
ये बातें मंगलवार को शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय सभागार में निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य प्रकाशन एवं पुनरीक्षण कार्य का शुभारंभ करते हुए उपजिलाधिकारी चन्द्र भान सिंह ने कहा।
उन्होंने सभी छात्र- छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जो भी छात्र 18 वर्ष के हो गए हैं, वे अपना फॉर्म 6 भरकर निर्वाचन सूची में अपना नाम दर्ज करवा लें।
ताकि वे आगामी लोकतंत्र के महापर्व में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित कर सकें। जिनके नाम,आयु आदि में कोई त्रुटि है तो वे फार्म 7 व फार्म 8 भरकर निर्वाचक नामावली में प्रविष्टियों को सही करायें।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि हमारा संकल्प होना चाहिए कि भारत का प्रत्येक नागरिक जिसकी आयु 18 वर्ष से ऊपर है उनको मतदाता के रूप में पंजीकरण कराना प्राथमिकता हो।
प्रत्येक चुनाव में नैतिक तरीके से अपना वोट डालने के लिए जागरूक, सक्षम एवं सशक्त बनाना है।
इस दौरान डॉ0 ए0के0 सिंह, डॉ0 राम किशोर सिंह, डॉ0 धर्मेंद्र सिंह, सी0 पी0 सिंह, डॉ0 अजय कुमार सिंह, डॉ0 प्रवीण कुमार, इंद्रदेव वर्मा, डॉ0 जय नारायण तिवारी, अश्विनी, प्रतीक, विनोद आदि उपस्थित रहे।