एमएस खान
शोहरतगढ़, 10 नवम्बर 2024 । इण्डो नेपाल पोस्ट
नगर पंचायत शोहरतगढ़ के गौशाला पर शनिवार की नगर अध्यक्ष उमा अग्रवाल ने पहुंचकर गोपाष्टमी पर गोवंशी पशुओं को फूलमाला पहनाकर व टीका लगाकर उनकी पूजा की।
उन्होंने गायों को फल, गुड़ व चारा खिलाकर उनकी सेवा की। चेयरमैन उमा अग्रवाल ने कहा कि हिन्दू धर्म में गाय को गौ माता कहा जाता है और गाय की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है।
हम सबको मिलकर एक-एक गाय अपने-अपने घर पालना चाहिए और गायों की देख-रेख करते रहना चाहिए। सनातन धर्म में गोसेवा एक बड़ी सेवा है।
गौशाला के गो सेवकों निर्देश दिया कि चारा पानी व अन्य व्यवस्था में कोई कमी न हो। कोई समस्या आने पर तत्काल जानकारी दें।
नगर पंचायत शोहरतगढ़ अध्यक्ष उमा अग्रवाल ने कहा कि गौशाला में गायों को पीने के लिए पानी, हरा चारा, पशु आहार, भूसा, पुआल आदि की समुचित व्यवस्था कराई गयी है।