Shohratgarh:-रासलीला का मंचन कर बच्चों ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत मनोरञ्जन शिक्षा समाज

एमएस खान

शोहरतगढ़, 15 नवम्बर 2024 । इण्डो नेपाल पोस्ट

कस्बा शोहरतगढ़ के स्कॉलर्स स्कूल में बच्चों द्वारा मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर वाहवाही बटोरी गयी। कालेज डायरेक्टर पूनम परसरामका ने कहा कि हर बच्चे के अंदर असीम प्रतिभा होती है। उसे सही दिशा देने व भविष्य को संवारने का काम एक शिक्षक की होती है। सही पढ़ाई लिखाई से बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर मिल सकेगा। अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों को जरूर पढ़ायें। उन्होंने कहा कि शिक्षा बच्चों का अधिकार है। समाज के शिक्षित होने से राष्ट्र विकास की सीढ़ियों से गुजर कर बहुत कुछ कर सकता है। बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए हर अभिभावक को जागरूक रहना चाहिए।

विद्यालय के नैतिक, प्रियांशी, आयशा, आस्था, नैतिक, प्रियांशी, आस्था, आयशा, मांडवी, अंशिका, फरहान, सौम्या, देवांश, आदर्श व अनमोल बच्चों के द्वारा प्रस्तुत नाटक रामायण, रासलीला, राजस्थानी नृत्य, पिरामिड व चाचा के पटाख़े कार्यक्रम को दर्शकों ने खूब सराहा। बच्चों के मनमोहक प्रस्तुतियां देख तालियों की खूब गड़गड़ाहट रही। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती व गणेश वंदना से हुआ। इस अवसर पर पूनम परशरामका, विजय परशरामका, अमित परशरामका, प्रभात उपाध्याय, सार्थक परशरामका, रोहन परशरामका आदि लोग मौजूद रहे।

Loading