Shohratgarh:-महाविद्यालय में भाषण, कविता लेखन, निबंध लेखन,देश भक्ति गीत प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत शिक्षा समाज

भाषण में मनीष ,कविता लेखन में शुभ लक्ष्मीव निबंध लेखन प्रतियोगिता में श्रेया रहीं अव्वल

एमएस खान

शोहरतगढ़, 15 नवम्बर 2024 । इण्डो नेपाल पोस्ट

शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोहरतगढ़ में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 148 वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता, कविता लेखन प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं देश भक्ति गीत (एकल) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता कार्यक्रम में शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 26 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग करने के लिए पंजीकरण गूगल फॉर्म के माध्यम से किया। भाषण प्रतियोगिता में मनीष मिश्रा- बीएड प्रथम वर्ष, कविता लेखन प्रतियोगिता में शुभ लक्ष्मी- बी ए थर्ड सेमेस्टर, निबंध लेखन प्रतियोगिता में श्रेया गौतम बी ए फिफ्थ सेमेस्टर एवं देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में कल्पना यादव- बीएड प्रथम वर्ष को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा – वंदना से की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह ने सभी विजेताओं के नाम की घोषणा कर उन्हें प्रोत्साहित करते हुए आशीर्वचन प्रदान किया। उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अरविन्द कुमार सिंह, डॉ धर्मेंद्र सिंह, डॉ ए के सिंह, मेजर मुकेश कुमार, डॉ विनोद कुमार, डॉ रामकिशोर सिंह, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ अजय सिंह,डॉ शशि शेखर मिश्र , डॉ जय नारायण त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।

Loading