Balrampur:- शांतिकुंज हरिद्वार से प्रशिक्षण प्राप्त करके लौटी गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ सुपर 50 की टीम

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत समाज

50 मंडल बनाने का लिया संकल्प

सगीर ए खाक़सार

बलरामपुर,9 जनवरी,2025।इंडो नेपाल पोस्ट


गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ जनपद बलरामपुर की सुपर 50 की टीम शांतिकुंज हरिद्वार में 4 से 6 जनवरी में हुए “सुपर 50 युवा प्रशिक्षण शिविर” से लौटी है।

शताब्दी वर्ष महोत्स्व मनाने की तैयारी


शांतिकुंज हरिद्वार में उत्तर प्रदेश के तीन जनपदों बलरामपुर, गोंडा और सीतापुर का विशेष प्रशिक्षण संपन्न हुआ। 2026 में गायत्री परिवार की अधिष्ठात्री माता भगवती देवी शर्मा एवं शांतिकुंज में विगत 99 वर्षों से प्रज्वलित अखंड दीपक का शताब्दी वर्ष महोत्सव मनाने की तैयारियों के क्रम में प्रत्येक जिले में युवा समूहों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।


कृष्ण कुमार कश्यप, संदीप जायसवाल, सुनील वर्मा, और सुरेश वर्मा की अगुवाई और सतीश मिश्रा, शिव कुमार सिंह, एवं राधे गोविन्द गुप्ता के संरक्षण में 50 सदस्यीय युवा साथियों की टीम ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।


शांतिकुंज हरिद्वार युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय युवा प्रतिनिधि आशीष कुमार सिंह, शांतिकुंज के व्यवस्थापक योगेंद्र गिरी , राष्ट्रीय जॉन प्रभारी डाक्टर ओपी मिश्रा, अशरण शरण श्रीवास्तव एवं उत्तर प्रदेश प्रांतीय प्रतिनिधि जय प्रकाश वर्मा जी ने युवा साथियों को संबोधित करते हुए व्यक्तित्व निर्माण, परिवार निर्माण, समाज निर्माण एवं राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया।

सभी युवा साथियों को अपने जनपद में 10 – 10 युवा साथियों के साथ 50 युवा मंडलों को गठित करके बाल संस्कार शाला, साहित्य विस्तार केंद्र, वृक्षा रोपण, युवा चेतना शिविर, नारी उत्कर्ष शिविर जैसे रचनात्मक कार्यों को करने के लिए विभिन्न व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किए गए।

इन लोगों ने किया प्रतिभाग

इस में अनुरोध पांडेय, प्रिंस वर्मा, रामानंद जयसवाल, पियूष जयसवाल, सचिन सोनी, राम सूरत यादव, हेमंत चौरसिया, अजय चौधरी, खेमराज चौरसिया, शिवम, वृक्षराज मौर्य, विद्या प्रसाद, प्रदीप कश्यप, प्रवीण, राकेश साहू, व्योम समेत 50 लोगो को टीम ने प्रतिभाग किया।

Loading