Shohratgarh:-चेयरपर्सन उमा अग्रवाल ने कर्मचारियों में बांटा जैकेट

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल समाज

सरताज आलम


बढ़नी/सिद्वार्थनगर,11जनवरी,2025।इंडो नेपाल पोस्ट।

आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ की  चेयरपर्सन  उमा अग्रवाल ने नगर पंचायत कार्यालय पर ठण्ड को देखते हुए शनिवार को नगर पंचायत कर्मचारियों को जैकेट उपलब्ध करवाया ।

इस दौरान श्रीमती  उमा अग्रवाल ने कहा कि यही कर्मचारी हमारे नगर को साफ और स्वच्छ रखते हैं। उनकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होती है। उन्होंने कहा कि जो भी इस ठंडी में उनको जो भी जरूरत होगी उपलब्ध करवाया जायेगा। कभी भी इनके सुरक्षा एवं स्वास्थ्य में कोई कमी नहीं की जायेगी।

इस दौरान सभासद अनूप कसौधन, अशरफ अंसारी, शिवरतन कन्नौजिया, वकील खान, बब्लू गौड़, दिनेश कुमार सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहें।

Loading