जनपद के कर्मठ कार्यकर्ता होंगे शामिल
अखंड ज्योति पाठकों का भी होगा सम्मेलन
सुपर 50 युवा भी होंगे शामिल
सगीर ए खाक़सार
पचपेड़वा, बलरामपुर,11 जनवरी,2025।इंडो नेपाल पोस्ट।
गायत्री परिवार शाखा पचपेड़वा द्वारा 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा चेतना दिवस के रूप में मनाएगा।
शांतिकुंज हरिद्वार से सुपर 50 युवा साथियों के मंडल गठन हेतु उन्हें प्रेरित किया जाएगा। गायत्री परिवार की मुख्य पत्रिका अखंड ज्योति, युग निर्माण योजना, प्रज्ञा पाक्षिक पाठकों का सम्मेलन भी इसी कार्यक्रम में किया जाएगा।
विगत दिनों गायत्री शक्तिपीठ पचपेड़वा में हुए पांच दिवसीय प्रज्ञा पुराण कथा एवं नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ के अनुयाज क्रम में कार्यक्रम में सहयोगी कर्मठ कार्य कर्ताओं का सम्मान किया जाएगा।
साथ ही साथ कार्यकर्ताओं का सहभोज का कार्यक्रम भी दोपहर 1 बजे से किया जाएगा।
गायत्री शक्तिपीठ पचपेड़वा के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी संजय जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर गायत्री परिवार के जिला संयोजक सत्यप्रकाश शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जनपद प्रभारी गुलाब चंद भारती, गायत्री शक्तिपीठ बलरामपुर के व्यवस्थापक सतीश मिश्रा, शिव कुमार सिंह, सीताराम वर्मा का विशेष आगमन होगा।