नेपाली प्रशासन और मुस्लिम धर्म गुरुओं के बीच समन्वय बैठक

ताज़ा खबर नेपाल बॉर्डर स्पेशल समाज

त्योहारों को आपसी सद्भाव से मनाने पर बनी सहमति

मदरसा बोर्ड के उपाध्यक्ष मसूद अहमद ने मुहम्मद(सल्ल0)की बायोग्राफी सीडीओ को भेंट की

कृष्णा नगर,24 अक्टूबर । इंडो नेपाल पोस्ट


आइशा गर्ल्स कॉलेज में शनिवार को नेपाली प्रशासन और इस्लामिक धर्म गुरुओं के बीच शुभकामना आदान प्रदान और समन्वय बैठक का आयोजन हुआ।कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि कपिलवस्तु के सीडीओ दीर्घ नारायण पौडेल रहे।श्री पौडेल ने दशहरा और नबी डे की शुभकामनाएं देते हुए त्योहारों को आपसी सद्भाव और शांतपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की।
जिला प्रशासन ने इस बार इस्लाम धर्म के पैग़म्बर मुहम्मद(सल्ल0)के जन्मोत्सव  नबी डे पर किसी भी तरह का जुलूस न निकालने का निर्णय लिया है।समन्वय बैठक में  सहिष्णुता को बनाए रखते हुए और कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए घर पर त्योहार मनाने की अपील की गयी।


इस अवसर पर मदरसा बोर्ड प्रदेश न पांच के उपाध्यक्ष व राष्ट्रीय मदरसा संघ नेपाल के सचिव मौलाना मशहूद अहमद नेपाली ने नबी डे पर सार्वजनिक अवकाश की भी मांग की।श्री नेपाली ने मुहम्मद(सल्ल0)के सम्पूर्ण जीवन पर आधारित  व नेपाली भाषा मे अनुदित एक पुस्तक भी मुख्य अतिथि व मौजूद अन्य लोगों को उपहार स्वरूप दिया।संघ के अध्यक्ष डॉ अब्दुल गनी अलकूफ़ी ने  दशहरा व बारह रबीउल अव्वल की शुभकामन दी।
कार्यक्रम को दिनेश चंद्र गुप्ता, डॉ मंज़ूर अहमद,सरदार गुरु शरण सिंह,एम्बार्क इंटरनेशनल के फाउंडर मिर्ज़ा राशिद बेग,जसपा नेता रवि दत्त मिश्र, बृजेश गुप्ता, शेख जैश मक्की आदि ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में एपीएफ़ के एस0पी0,जनपद  पुलिस के एस.एस. पी,  इंस्पेक्टर सुकदेव पौडेल,इंस्पेक्टर निरंजन राज कार्की,राप्रपा के वरिष्ठ नेता किफ़ायतुल्लाह खान, सीपीएन-नगर अध्यक्ष जावेद आलम खान, मौलाना असलम मदनी, मौलाना लुकमान मदनी, हाफ़िज़ मोहम्मद तारिक, अब्दुल नूर, मौलाना कामरे आज़म, शेख़ अब्दुल राशिद मदनी, मौलाना असिल अहमद नईम, मौलाना जियाउल हक खान, अनवर अहमद, मौलाना अब्दुल अजीम मदनी, शाहिद, नसरुल्ला खान,   अब्दुल अजीम, समद खान नेपाली आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Loading