सगीर ए खाकसार
गैसड़ी ,बलरामपुर,23 जनवरी,2025।इंडो नेपाल पोस्ट।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत पचपेड़वा व गैसड़ी विकास खण्ड के कुल 136 जोड़ों की शादी हुई। एक ही मंडप में एक तरफ पंडित ने मंत्रोच्चार के साथ शादी कराई दूसरी तरफ मौलाना के कुरान की आयतें पढ़ निकाह कराया।
उक्त समारोह में 136 जोड़ों ने सात फेरे लिए जिसमें 18 जोड़ों का निकाह हुआ। जिसमें गैसड़ी विकासखंड से 59 व पचपेडवा विकासखंड से 77 जोड़ों का एक ही मंडप में शादी हुआ वर वधू एक साथ जीवन व्यतीत करने की रस्में पूरी कर मुस्लिम समुदाय की वर वधू ने निकाह भी कुबूल किया ।
इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू, विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख गैसड़ी जगदम्बा सिंह शक्ति, समाज कल्याण अधिकारी राहुल राज गुप्ता,खंड विकास अधिकारी गैसड़ी अवनींद्र कुमार पांडे,खंड विकास अधिकारी पचपेडवा धनंजय सिंह ने जोड़ों को बधाई देते हुऐ सभी के वैवाहिक एवं उज्जवल भविष्य कामना की।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख पचपेड़वा मनोज तिवारी, भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री रवि मिश्रा, विनय प्रकाश त्रिपाठी, जगदंबा ठाकुर, अजय सैनी, ग्राम प्रधान नीलम थारू, आर बी राना, संतोष कुमार सिंह, रोहित गुप्ता, जफर खान, अरविंद मौर्य, चेतराम थारू, इम्तियाज अहमद, फूलमती थारू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।