सगीर ए खाक़सार
बलरामपुर, 24 जनवरी,2025।इंडो नेपाल पोस्ट।
रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में समाज में बेटियों के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से एक अनोखी प्रतियोगिता का आयोजन किया।
क्लब अध्यक्ष डॉ सौरभ सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में परिजनों को अपनी 10 वर्ष से कम आयु की बेटी के साथ सेल्फी या फोटो व्हाट्सएप नंबर पर भेजना था।
निर्णायक मंडल द्वारा चयनित बच्चों को सम्मानित किया गया।
इस प्रतियोगिता में अन्विता श्रीवास्तव प्रथम,ईवा श्रीवास्तव द्वितीय एवं अनिक्य गुलाटी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
शानवी श्रीवास्तव,प्रियल मिश्रा,धनश्री सिंह,मिशीका खन्ना,दर्शिका अरोड़ा, गुणिशा सिंह,अनुश्री सोनी, रिफत और मिष्टी भाटी को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।
इस कार्यक्रम में गौरी त्रिपाठी, शुभाग्या त्रिपाठी, अलीजा फातिमा, सिया सिंह, अनिका माथुर,बानी बंसल,अधृता सिंह, ज़फीरा, नायरा मदान,अक्षिति मिश्रा,अरनवी अग्रवाल,सीरत कौर सहित बड़ी संख्या में बेटियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया एवं विशेष पुरस्कार श्रेणी में पुरस्कृत हुईं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रधानाचार्य मोहम्मद आसिम रूमी ने बेटियों के महत्व पर प्रकाश डाला।
क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉ देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर द्वारा बेटियों के लिए किए जाने वाले कार्यों से सभी को अवगत कराया।
इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह,डॉ विकास अग्रवाल, डॉ प्रतिमा सिंह,रीत कौर,मीत कौर,रितिका जायसवाल,मनीला पाहवा,आलोक श्रीवास्तव, अनीता श्रीवास्तव, डॉ अफजाल अहमद, डॉ सतीश सिंह,संजय शर्मा,दिलीप कुमार श्रीवास्तव,मिहिर मेहरोत्रा,अनूप अग्रवाल,डॉ जुबैर अहमद,सहज प्रीत सिंह,आनंद उपमन्यु,रविन्द्र कुमार जायसवाल,अंकित गोयल,नेहा सिंघल सहित अन्य रोटेरियन की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में बेटियों के परिजन अभिषेक श्रीवास्तव ने रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर का आभार व्यक्त किया।प्रतीक नरेश ने रोटरी क्लब की इस मुहिम की प्रशंसा की एवं भविष्य में होने वाले कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर अविनाश त्रिपाठी, संतोष राय,अंकिता श्रीवास्तव,शांतनु श्रीवास्तव, ऊषा मिश्रा,रुचि पाल,पूनम अरोड़ा,अमृत कौर,शेष्लता माथुर सहित अन्य परिजन उपस्थित रहे।