Balrampur:- गायत्री परिवार ने नेताजी सुभाष चंद्रबोस जी के जयंती पर किया 35 यूनिट का रक्तदान

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत राजनीति शिक्षा समाज स्वास्थ्य

प्रोजेक्ट सेवा संवेदना के तहत आयोजित किया रक्तदान शिवि

युवाओं के साथ महिलाओं ने भी की रक्तदान में भागीदारी

सगीर ए खाकसार

गायत्री शक्तिपीठ बलरामपुर के परिसर में 23 जनवरी 2025 को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में ” गायत्री परिवार की सुपर 50 टीम की संकल्प गोष्ठी वा रक्तदान शिविर ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भक्तराज व परिवाजक राजकरन जी के द्वारा गुरुवन्दना से हुआ। उसके बाद कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि सदर बलरामपुर के विधायक  पलटूराम, उपप्रबंध ट्रस्टी डॉ० के के राणा, ट्रस्टी बिजलेश्वरी कसेरा, वरिष्ठ दिलीप कुमार श्रीवास्तव व व्यवस्थापक सतीश चन्द्र मिश्रा जी द्वारा संयुक्त रूप से देव पूजन व नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके हुआ।

मुख्य अतिथि सदर विधायक जी ने कहा कि गायत्री परिवार ही एक ऐसी संस्था है जो समाज व सनातन के लिए अनेकों सामाजिक कार्यकर्म आयोजित करता रहता है। आज नेताजी की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन सबसे पुनीत कार्य है।

नगर के सम्मानित आलोक अग्रवाल ने अब तक 32 बार रक्तदान किया है। उन्होंने कहा कि कन्यादान के बाद रक्तदान सबसे बड़ा दान है।

कार्यक्रम के दौरान गायत्री परिजनों ने 35 युनिट रक्तदान किया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए गायत्री परिवार युवाप्रकोष्ठ के जनपद प्रभारी संदीप जायासवाल जी ने कहा कि गायत्री परिवार प्रतिवर्ष नेताजी की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन करता है। 

इस रक्तदान महायज्ञ में कृष्ण कुमार कश्यप, राकेश साहू, व्योम, खेमराज,सचिन सोनी, साहिल सोनी, वेद प्रकाश गुप्ता, अनुरोध पाण्डेय, शिवम् शुक्ला ,कमलेश, दिलीप, अमित, विनय, शिव कुमार कश्यप , शुभम कसौधन,पुष्पेन्द्र, विद्या प्रसाद, शिवाकांत, राकेश, पियूष जायसवाल, प्रदीप, रानी मिश्रा, प्रीति कश्यप, नीलम वर्मा, कल्पना शुक्ला आदि लोगों ने रक्तदान करके आहुति अर्पित की। इस कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव मिश्रा, कृष्ण गोपाल गुप्ता, घनश्याम, बृजेन्द्र तिवारी श्रीमती रामदुलारी, श्रीमती विद्यावती, श्रीमती कृष्णा सिंह, श्रीमती पूनम श्रीवास्तव, आदि लोग उपस्थित रहे।

Loading