जागृति ट्रॉफी:- झारखंड रेलवे धनबाद ने नॉर्थन रेलवे दिल्ली को हराकर जागृति ट्रॉफी पर किया कब्ज़ा

उत्तर प्रदेश खेल ताज़ा खबर नेपाल बॉर्डर स्पेशल भारत राजनीति शिक्षा समाज स्वास्थ्य

सगीर ए खाक़सार


बढ़नी ,सिद्धार्थनगर,25 अप्रैल,2025।इंडो नेपाल पोस्ट

इंडो नेपाल बॉर्डर बढ़नी के रामलीला मैदान में जागृति स्पोर्टिंग क्लब बढ़नी द्वारा आयोजित 44 वीं अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का बुधवार की देर रात एक ऐसे रोमांचक महासंग्राम के साथ समापन हुआ, जिसने दर्शकों ने अपनी सांसें थाम लीं। अखिल भारतीय टूर्नामेंट में झारखंड रेलवे (धनबाद) की टीम ने उत्तरी रेलवे (दिल्ली) को हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमा लिया।

फाइनल से पहले खेले गये सेमीफइनल मैच ने भी दर्शकों को खूब रोमांचित किया।

पहला सेमीफाइनल का मुकाबला उत्तरी रेलवे (दिल्ली) और उत्तर प्रदेश पुलिस के बीच खेला गया। जिसमें उत्तरी रेलवे दिल्ली ने 25-22, 25-27, 25-20, 25-21 के स्कोर से 3-1 की रोमांचक जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह बना ली।
दूसरा सेमीफाइनल झारखंड रेलवे (धनबाद) और पूर्वोत्तर रेलवे (गोरखपुर) के मध्य खेला गया। अंत में, झारखंड रेलवे धनबाद ने 21-25, 25-18, 25-21, 22-25, और निर्णायक सेट में 15-6 के स्कोर से 3-2 की अविश्वसनीय जीत हासिल कर फाइनल में धमाकेदार एंट्री मारी।

इस मुकाबले में झारखंड रेलवे के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी आदित्य राणा और रजत चौधरी ने शानदार प्रदर्शन किया।

बुधवार की देर रात जब फाइनल मुकाबला शुरू हुआ, तो मैदान में उत्साह का ज्वार उमड़ पड़ा। एक तरफ थी उत्तरी रेलवे (दिल्ली) की अनुभवी टीम, तो दूसरी तरफ झारखंड रेलवे (धनबाद) के युवा जोश से लबरेज खिलाड़ी। बेस्ट ऑफ थ्री के इस खिताबी मुकाबले में दोनों टीमों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। पहले सेट में उत्तरी रेलवे दिल्ली ने कांटे की टक्कर में 26-24 से जीत दर्ज कर मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल कर ली। लेकिन, झारखंड रेलवे की टीम ने शानदार वापसी करते हुए अगले दोनों सेटों में ऐसा दमदार खेल दिखाया कि दिल्ली की टीम देखती रह गई। झारखंड रेलवे ने 25-20 और 25-20 से लगातार दो सेट जीतकर 2-1 से प्रतिष्ठित जागृति ट्रॉफी पर अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिख दिया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि खलीलाबाद संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. मसूद खान रहे।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में पूर्वांचल की खेल प्रतिभा की जमकर सराहना की और क्षेत्र में खेल और उद्योग के विकास की अपार संभावनाओं पर ज़ोर दिया। उन्होंने बुनियादी सुविधाओं की कमी पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए एक आधुनिक खेल स्टेडियम की आवश्यकता पर बल दिया और पूर्वांचल के विकास के लिए अपना हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

पूर्व मंत्री डॉ. मसूद खान ने इस शानदार खेल आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए जागृति स्पोर्टिंग क्लब के प्रयासों को सराहा ।
कमेंटेटर वरिष्ठ शिक्षक जुग्गी राम राही और सगीर ए खाक़सार रहें। स्कोरर सहर्ष प्रताप गुप्त रहे।

अखिल भारतीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट में जागृति स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष अकील अहमद उर्फ मुन्नू, कार्यकारी अध्यक्ष असलम खान, आयोजन सचिव मु. इब्राहिम, स्वागताध्यक्ष निजाम अहमद, अब्दुल कय्यूम खां, मो०जावेद खां, शकील शाह, जमाल अहमद, शाकिर अली, मुन्नू अल्वी, ओंकार गुप्ता, राजकुमार अग्रहरि, संजय गुप्ता, राजेश दूबे, मसूद खान, मतलूब खां, अलीम खां, हलीम अहमद आदि की उल्लेखनीय भूमिका रही।
निर्णायक की भूमिका नेशनल रेफरी संकटा सिंह, रामशिरोमणि सिंह, उपेन्द्र बहादुर सिंह, पंकज दुबे, सीवी मिश्रा, शंभूनाथ गुप्ता और अंकित सिंह ने निभाई।

Loading