सगीर ए खाक़सार
बढ़नी-सिद्धार्थनगर,31,मई ,2025।इंडो नेपाल पोस्ट
हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर शुक्रवार शाम 5 बजे बढ़नी के पत्रकारों ने डाक बंगले में एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया.
इस मौके पर बढ़नी में कार्यरत पत्रकारों ने पत्रकारिता के इतिहास, अपने अनुभवों और विचारों पर विस्तृत चर्चा की. संगोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार परमात्मा प्रसाद उपाध्याय ने की.

कार्यक्रम का संचालन ओज़ैर खान ने किया. संगोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार सगीर ख़ाकसार, विकास सिंह हाड़ा, शंभू त्रिपाठी, एम.एन. सलमान, ज़फर सिद्दीकी, चंदालाल, राजन श्रीवास्तव आदि पत्रकारों ने पत्रकारिता दिवस पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए.
इस अवसर पर पत्रकारों ने हिंदी पत्रकारिता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने बताया कि हर वर्ष 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है.
यह दिन हिंदी पत्रकारिता की उस ऐतिहासिक शुरुआत की याद दिलाता है, जब 30 मई 1826 को पंडित युगल किशोर शुक्ल ने कोलकाता से हिंदी भाषा का पहला समाचार पत्र “उदन्त मार्तण्ड” प्रकाशित किया था.
पत्रकारों ने इस पहल को भारतीय भाषाओं में पत्रकारिता की नींव रखने वाला और जनता की आवाज़ बुलंद करने वाला कदम बताया.
उन्होंने कहा कि हिंदी पत्रकारिता ने भारत में स्वतंत्रता आंदोलन, सामाजिक सुधारों और जन-जागरूकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान पत्रकारों ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ जनता की आवाज़ को मुखर किया.
इस परंपरा ने आजादी के बाद भी हिंदी पत्रकारिता को जनता से जोड़ने और लोकतंत्र को मजबूत करने का माध्यम बनाए रखा है.
संगोष्ठी में श्यामदेव यादव, पवन यादव, पवन पाठक, र निजाम अंसारी, विंध्याचल शुक्ल, सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे.