जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध मदिरा के धर पकड़ हेतु जिला आबकारी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है विशेष परिवर्तन अभियान

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत समाज

रईस अजहरी

बलरामपुर,09 नवंबर। इण्डो नेपाल पोस्ट


दीपावली के पर्व पर शासन के निर्देशानुसार जनपद बलरामपुर में जिलाधिकारी बलरामपुर के निर्देशन में दिनांक 06 नवम्बर, 2020 से चलाये जा रहे विशेष अभियान में जिला आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी के नेतृत्व में आबकारी टीम बलरामपुर एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से अवैध मदिरा के धर पकड़ हेतु लगातार व्यापक छापेमारी की जा रही है। अभियान के अन्तर्गत जनपद में अब तक 27 संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की गई है एवं कुल 09 अभियोग दर्ज किये गये है, लगभग 175 ली0 अवैध मदिरा बरामद की गई है। साथ ही 650 किग्रा0 लहन मौके पर नष्ट की गई है।


बलरामपुर आबकारी टीम एवं थाना रेहरा पुलिस बल के साथ थाना रेहरा स्थित ग्राम ग्वालियरग्रंट एवं रघुनाथपुर में दबिश दी गई। दबिश के दौरान पार्वती पत्नी राम प्रकाश, प्रभावती पत्नी मुन्ना लाल एवं गु़िड़या पत्नी राजू को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इनके पास से कुल 70 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद की गई एवं मौके पर करीब 600 किग्रा0 लहन भी नष्ट की गई। आबकारी टीम में त्रिवेणी प्रसाद मौर्या, आबकारी निरीक्षक व अन्य आबकारी सिपाही तथा रेहरा पुलिस बल शामिल रहे।

Loading