लक्ष्य की प्राप्ति और विद्यालय को प्रेरक बनाने का शिक्षकों ने लिए संकल्प

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत शिक्षा समाज

सिद्धार्थनगर,12 नवंबर। इण्डो नेपाल न्यूज़ डेस्क

विकास खण्ड शोहरतगढ़ के न्याय पंचायत टेकनार अंतर्गत नवीन पकड़ी विद्यालय पर शिक्षकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मिशन प्रेरणा के तहत ए आर पी ( एकेडमिक रिसोर्स पर्सन ) मुस्तन शेरुल्लाह ने सभी शिक्षकों को विभागीय तमाम बातों की जानकारी देकर जिम्मेदारी पूर्वक कार्य में सहयोग प्रदान करने को कहा।

बैठक में मिशन प्रेरणा , प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा तालिका प्रेरणा सूची, सेट2 रिपोर्ट कार्ड वितरण स्थिति , ई – पाठशाला फेज दो का संचालन, व्हाट्स एप, दूरदर्शन, रेडियो के माध्यम से ज्ञानवर्धक जानकारी, बच्चों के लिए गृहकार्य, लाइब्रेरी /रीडिंग कार्नर की क्रियाशीलता , दीक्षा एप्प का शिक्षकों व अभिभावकों द्वारा लोड किये जाने की प्रगति , दीक्षा एप्प पर निष्ठा के प्रशिक्षण की स्थिति एवं मॉड्यूल 4,5 और 6 में रजिस्ट्रेशन और प्रशिक्षण की स्थिति , शिक्षकों द्वारा बनाए जा रहे शिक्षण योजना की प्रगति , शिक्षक डायरी , रीड अलाॅगं एप के डाऊनलोड व प्रयोग की स्थिति, नवम्बर माह के (कार्य) केपीआई पर चर्चा , आधार शिला, ध्यानाकर्षण व शिक्षण संग्रह हस्तपुस्तिकाओं के अध्ययन करने समेत अन्य महत्वपूर्ण बातों को लेकर शिक्षकों के साथ चर्चा की गई। सभी ने बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए मेहनत से कार्य करने का संकल्प लिया। खण्ड शिक्षा अधिकारी अभिमन्यु द्वारा शिक्षकों को विभागीय निर्देश का पूर्णतया पालन करते हुए अपने कर्तव्य एवं दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से करने के निर्देश दिया गया।


बैठक में ए आर पी मनोज यादव, राम ललित यादव, कु कल्पना, नन्दिनी उपाध्याय, संध्या, सुनीता , अतिउल्लाह, लाल जी यादव, पूर्णिमा यादव, हारून अहमद, राज कुमार, नैय्यर सिद्दीकी, सुजीत यादव, मंजूर आलम, राजनाथ राम, कृष्ण कला, सौरभ मिश्रा आदि शिक्षक, शिक्षिकायें उपस्थित रहे।

Loading