बलरामपुर:सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के नवचयनित अवर अभियंता को मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डूली व विधायक गैसड़ी शैलेश सिंह ‘शैलू’ ने दिया नियुक्ति पत्र

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत राजनीति

प्रदेश में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में नवचयनित अवर अभियंता से मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल संवाद किया गया व निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन की दी गई बधाई

रईस अजहरी

बलरामपुर,13 नवंबर। इण्डो नेपाल पोस्ट

– उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में अवर अभियंता भर्ती प्रक्रिया में 1438 से अवर अभियंता का चयन किया गया। नवचयनित अवर अभियंता अभियंताओं को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम समस्त जनपदों में एनआईसी में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने समस्त नव चयनित अवर अभियंताओं को चयन की बधाई दी गई। मुख्यमंत्री द्वारा कुछ जनपदों के चयनित अभ्यर्थियों से वर्चुअल संवाद किया गया एवं लगन, मेहनत व ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन किए जाने को कहा गया। इस अवसर पर जनपद बलरामपुर के श्रीदत्तगंज निवासी कमलेश कुमार पांडे जिनका चयन सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में अवर अभियंता के पद पर हुआ है को माननीय विधायक गैसड़ी शैलेश कुमार सिंह ‘शैल’ द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया व चयन की बधाई दी गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डूली द्वारा चयनित अवर अभियंता को बधाई दी गई व उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर माननीय सांसद श्रावस्ती प्रतिनिधि व सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Loading