कलाम साहब के सपनों को पूरा करना हम सबकी जिम्मेदारी: मणीन्द्र मिश्रा

ताज़ा खबर

तालीमी बेदारी ने कलाम साहब की जयंती पर लखनऊ में की गोष्ठी

सगीर ए खाकसार ।

लखनऊ,15 अक्टूबर । इंडो नेपाल पोस्ट

तालीमी बेदारी के केंदीय कार्यालय गोमतीनगर में जनता के प्रेसिडेंट व मिसाइल मैन डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम की जयंती मनायी गयी।इस मौके पर एपीजे अब्दुल कलाम के सपनों का भारत विषयक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया।जिसके मुख्यअतिथि यश भारती से सम्मानित मणीन्द्र मिश्रा रहे।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि कलाम साहब के सपनों को पूरा करने के लिए समाज के सभी तबकों को आगे आना होगा।शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता,सियासी दलों,वैज्ञानिकों, मेहनतकश लोगों को महती भूमिका निभानी होगी।श्री मिश्रा ने कहा कि हमारा समाज समावेशी है।स्थानीय रीति रिवाजों,में व्यापक भिन्नता है।भिन्नता में एकता ही हमारी पहचान है।

शिक्षाविद डॉ सऊदुल हसन ने कहा कि कलाम साहब का शिक्षा के क्षेत्र में काम हम सब के लिए अनुकरणीय हैं।श्री हसन ने कहा कि शिक्षा सस्ती व सर्व सुलभ होनी चाहिए।तालीमी बेदारी का शिक्षा के क्षेत्र में काम प्रशंसनीय है।समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रवक्ता अमीक जामई ने कहा कि कलाम साहब त्याग,व सादगी के प्रतिमूर्ति थे।कलाम साहब जैसी शख्सियतें हर रोज़ जन्म नही लेतीहैं ।कलाम साहब शिक्षा के महत्व को समझते थे और उसे जन जन तक पहुंचाने के पक्षधर थे।इसके लिए पूरी ज़िंदगी मेहनत करते रहें।वो हम सबके के रोल मॉडल हैं। इलाहाबाद छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में सामाजिक बदलाव में शिक्षा की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि शिक्षा विकास का मार्ग प्रशस्त करता है।श्री सिंह ने कहा कि शिक्षा गुणवत्तापूर्ण और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देनी वाली होनी चहिये।
इससे पूर्व तालीमी बेदारी के प्रदेश अध्यक्ष सगीर ए खाकसार ने तालीमी बेदारी के उद्देश्यों और संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।सचिव निहाल अहमद,कमरुल चौधरी, ने प्रमुख अतिथि, विशिष्ट अतिथि का साल ओढ़ाकर सम्मान किया।इस ।इस मौके पर मनोज यादव,जावेद अंसारी,शैलेन्द्र सिंह, मो शोएब, धीरज राय,नोमान,अयान ,कामरान,जमशेद अंसारी आदि की उल्लेखनीय उपस्थित रही।संचालन सगीर ए खाकसार ने किया।

Loading