टेकनार विद्यालय में वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत शिक्षा समाज

एमएस खान

शोहरतगढ़ 05 अप्रैल 2024। इण्डो नेपाल पोस्ट

शोहरतगढ़ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय टेकनार में गुरुवार को वार्षिकोत्सव एवं नामांकन समारोह का आयोजन हुआ। बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दिखाकर वाहवाही बटोरी।

छात्र इमरान के वक़्त की कसौटी, आयशा, ख़ुशी, लक्ष्मी,शहनाज़, पूनम के स्कूल चले हम,कव्वाली, सुनो बच्चों उठाओ, स्कूलवा मा नमवा लिखाय लिहल जाय गीत ने लोगों को प्रसन्न कर तालियों के लिए मजबूर किया।

मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह ने कहा कि छः से चौदह वर्ष तक के बच्चों का नामांकन सरकारी विद्यालय में अभिभावक जरूर करायें।

यहाँ अनुभवी और योग्य शिक्षक, शिक्षिकाएं बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देते हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष लालजी यादव ने कहा कि सरकारी स्कूलों के बच्चों को सरकार निःशुल्क शिक्षा, पुस्तकें व डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खाता में स्कूल बैग, यूनिफॉर्म, जूता, मोजा, स्टेशनरी के धनराशि भी दिया जाता है।

ब्लॉक एआरपी मुस्तन शेरुल्लाह ने शिक्षा विभाग द्वारा निपुण भारत मिशन की संचालित गतिविधियों की जानकारी दी।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

निपुण बच्चों में निपुण भारत मिशन प्रमाणपत्र व कक्षा उत्तीर्ण छात्रों में अंक पत्र वितरित किया गया। प्रतिभावान छात्रों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक मोहम्मद नैय्यर सिद्दीकी, मोहम्मद हारून, कमलाकांत यादव, रामप्रताप, राम लगन, बनारसी दास, ममता , नन्द किशोर आदि लोग मौजूद रहे।

Loading