सगीर ए खाकसार
बढ़नी,सिद्धार्थनगर, 19 अप्रैल 2024।इंडो नेपाल पोस्ट
लोक सभा चुनाव के मद्दे नज़र भारत नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट है।संदिग्ध लोगों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार “सी”समवाय एसएसबी महादेव बुर्जुग के द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों 2024 को देखते हुए भारत नेपाल सीमा पर कमांडेंट 50वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर के निर्देशन मे गुरुवार को “सी”समवाय एसएसबी महादेव बुर्जुग के असिस्टेंट कमांडेंट दीपक चंद और नेपाल APF के निरीक्षक सूर्या देवकोटा के नेतृत्व में बार्डर पिलर 563 से 564 तक नेपाल एपीएफ के साथ जॉइंट गश्ती किया गया ।
“सी” समवाय एसएसबी महादेव बुर्जुग की ओर से जॉइंट गश्ती दल में मुख्य आ. /सा. समीन दास, अरविन्द कुमार,आ./सा. शैलेन्द्र कुमार, खटल , दबी वनराज, और नेपाल एपीएफ के एएसआई नवेन्द्र शाही ,मुख्य आ./सा. संदीप सुनार, उत्तम ओली, मधु चौधरी,आ./सा. बम रसकोटी इत्यादि मौजूद रहे।