महाराणा प्रताप की बहादुरी और वीरता भारतीय इतिहास मे सुनहरे अक्षरों में है अंकित – के पी सिंह

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत राजनीति समाज

महाराणा प्रताप सेना द्वारा बरगदवा स्थित शिवाजी इंटर कॉलेज पर आयोजित किया गया महाराणा प्रताप की जयंती का कार्यक्रम

हाशिम रिज़वी

सिद्धार्थनगर,10 मई,2022।इंडो नेपाल पोस्ट

महाराणा प्रताप सेना के तत्वधान में सोमवार को जिले के बरगदवा स्थित शिवाजी इंटर कॉलेज पर महाराणा प्रताप जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गयाl

इस मौके पर संगठन के जिला संयोजक के पी सिंह व भूपेंद्र सिंह, विकास चंद कौशिक आदि ने महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनकी वीरता बहादुरी सौंर्यकथा को उपस्थित लोगों को विस्तार से बतायाl


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाराणा प्रताप सेना के जिला संयोजक कृष प्रताप सिंह, बब्बू, ने कहा कि महाराणा प्रताप ने कभी भी मुगल शासकों के सामने घुटना नहीं ठेका l बल्कि अकबर और उनकी सेना का पूरी वीरता बहादुरी से डटकर मुकाबला कियाl

उनकी बहादुरी और निडरता के चलते ही उन्हें शिरोमणि बनायाl सिंह ने कहा कि देश कभी भी महाराणा प्रताप के सौंर्य और बहादुरी, वीरता को भुला नहीं सकता उनका नाम हमेशा अमर रहेगाl


इस दौरान प्रदीप सिंह, मानसिंह, नंदकिशोर पाठक, रामकेवल, अभय सिंह, बब्बू यादव आदि मौजूद रहेl

Loading