हाजी मुस्तकीम एक सच्चे,और नेक दिल इंसान थे-मौलाना शमीम अहमद नदवी

ताज़ा खबर नेपाल बॉर्डर स्पेशल विदेश

सग़ीर ए खाकसार

बढ़नी, सिद्धार्थनगर,6 जून।इण्डो नेपाल पोस्ट


नेपाल के प्रतिष्ठित और सबसे बड़े इस्लामिक शिक्षण संस्थान जामिया सिराजुल उलूम झंडा नगर नेपाल के खिदमतगार अलहाज मोहम्मद मुस्तकीम के इंतकाल पर क्षेत्र में रंजो गम का माहौल है ।उनके निधन पर क्षेत्र के समाजसेवियों,विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं और सामजिक कार्यकर्ताओं ने खिराजे अकीदत पेश की है।

सिराजुल उलूम के प्रबन्धक शमीम अहमद नदवी ने कहा कि हाजी मुस्तकीम एक सच्चे,नेक दिल और ज़िम्मेदार शख्सियत के मालिक थे।वो मदरसे के सभी कामों को बखूबी अंजाम देते थे।राष्ट्रीय मदरसा संघ के अध्यक्ष डॉ अब्दुल गनी अलकूफ़ी,महासचिव मौलाना मशहूद खान नेपाली,ने बताया कि अलहाज मोहम्मद मुस्तकीम ने जामिया सिराजुल उलूम झंडा नगर में करीब 40 सालों तक अपनी खिदमत को अंजाम दिया वह एक नेक दिल इंसान थे और सभी उनका बेहद सम्मान करते थे।वो बहुत खुश इख़लाक़ थे।


मौलाना खुर्शीद सल्फी,डॉ मंजूर खान,इंजीनियर इरशाद अहमद खान अलीग,जमाल खान,रियाज़ खान,डॉ फैजान खान,अफ़ज़ल अहमद,जाहिद आजाद झंडा नगरी ,मोहम्मद इब्राहिम, निजाम अहमद ,डॉ सलमान खान,मौलाना जमाल शाह,वहीद अहमद,अब्दुल तौवाब,मंगल प्रसाद गुप्ता, दिनेश गुप्ता,सरदार हरभजन सिंह,अकरम पठान,मिर्ज़ा राशिद,मिर्ज़ा अरशद बेग,दिनेश सोनी,मौलाना सलीम,आदि ने उन्हें खिराजे ए अकीदत पेश की है।

Loading